New Year: होश में रहें वरना हवालात में बीतेगी नए साल की पहली सुबह

निशंक न्यूज

नए साल का जश्न मनाने के जोश में अपना होश न खोएं। शराब पीकर गाड़ी चलाई अथवा दुर्घटनाएं रोंकने के लिये पुलिस द्वारा किये गये इंतजामों और यातायात नियम का उलंघन किया तो आपको बीते साल की अंतिम रात और नए साल की पहली सुबह हवालात में बितानी पड़ सकती है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये कानपुर तथा अलीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर की देर शाम से दो जनवरी तक ट्रैफिक पर अपने ध्यान को केंद्रित किया है। कानपुर में इस काम के लिये ड्रोन की भी मदद ली जाएगी और करीब आठ हजार पुलिस कर्मी सड़क पर रहेंगे अलीगढ़ में कई स्थानों पर वनवे करने के साथ ही सड़क पर व्यापक चेकिंग करने की तैयारी की गई है।

सुबह चार बजे तक सड़क पर रहेगी पुलिस

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो पूर्व के कुछ वर्षों में यह बात सामने आई है कि नए साल के स्वागत की तैयारी में तमाम लोग खासकर युवा वर्ग के लोग स्वागत के जोश में अपना होश खो देते हैं तेज रफ्तार में गाड़ियों से निकलने वाले युवा अक्सर नए साल के स्वागत में गाड़ियों में लगे साउंड सिस्टम की आवाज तेज कर मस्ती में नाचते हुए गाड़ी चलाते हैं कई बार चौराहों व तिराहों पर लहराकर गाड़ी चलाने से हादसे हो जाते जिससे लोग घायल होते और कई बार किसी को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। नए साल के स्वागत के जश्न के दौरान हादसे न हों इसके लिये कानपुर के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने दोनों सहायक पुलिस आयुक्त आशतोष कुमार व विनोद कुमार सिंह तथा डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के साथ चर्चा कर हादसे रोंकने के लिये रणनीति बनाई है। इसके तहत आज 31 दिसंबर की देर शाम से ही पुलिस कर्मी सड़क पर आकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर देंगे ताकि वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके। नए साल के आगमन को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारियां तेज कर दी है।पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है यदि किसी ने भी नशे के हालात में वाहन चलाया या रोड पर हुडदंग मचाया तो रात जेल में कटेगी।पुलिस ड्रोन से निगरानी करने के साथ रात्रि आठ बजे से लेकर सुबह चार बजे तक फुट पेट्रोलिंग करेगी।

मंदिरों में नही चलेगा वीआईपी कल्चर

कानपुर में नए साल पर प्रमुख मंदिरों जैसे परमठ मंदिर, पनकी हनुमान मंदिर और बिठूर के मंदिरों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहती है।मंदिरों में वीआईपी दर्शन से अराजकता का माहौल बनता है जिसे लेकर जे सी पी आशुतोष कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया है कि नए वर्ष पर मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों पर कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वो भी आमजन एवं नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नियमानुसार लाइन में लगकर ही दर्शन करे।उन्होंने समय डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों को पहले से ही मंदिरों के आसपास चाक चौबंद व्यवस्था करने को लेकर आदेश दिया है।मंदिरों के रास्ते पर बैरिकेडिंग करने के साथ मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की व्यवस्था करने को लेकर भी आदेश जारी किया है।

आठ हजार पुलिस कर्मी रोड पर रहकर संभालेंगे व्यवस्था

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं अपराध आशुतोष कुमार ने बताया नव वर्ष की पूर्व संध्या से ही अगले दिन सुबह चार बजे तक सभी डी सी पी,एडीसीपी और एसीपी के साथ समस्त थाना और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग करने के साथ वाहन चेकिंग करेंगे।उन्होंने पब्लिक से भी अपील की शराब पीकर वाहन न चलाएं,किसी भी गैर कानूनी गतिविधि में शामिल न हो।

हुड़दंग करने वालों की हवालात में कटेगी रात

सहायक पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार का कहना है कि नव वर्ष के आगमन को देखते हुए समस्त जोन के डी सी पी और अन्य अधिकारी पूरी रात फुट पेट्रोलिंग करेंगे।प्रमुख स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और राह चलते छेड़छाड़ जैसे मामलों पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है।शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों की रात जेल में बीतेगी इसके साथ ही मंदिरों में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होंगे।सभी कानपुर वासियों से निवेदन है कानून का पालन करते हुए नया वर्ष मनाए,कानपुर कमिश्नरेट की तरफ से सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं

अलीगढ़ में कई स्थानों प्रतिबंधित रहेगा यातायात

नए साल में तेज वाहन चलाने तथा स्टंटबाजी करने वालों के कारण कोई हादसा न हो और नए साल की पार्टियों में किसी महिला से अभद्रता न हो इसके लिये अलीगढ़ के एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने भी व्यापक योजना बनाई है कई स्थानों पर 31 दिसंबर की रात से 2 जनवरी तक चेकिंग अभियान चलेगा इस दौरान होटलों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। महिला पुलिस भी चेकिंग करेगी साथ ही सूनसान इलाके के होटलों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी।

नो-व्हीकल जोन

नए साल के स्वागत में मनाए जाने वाले जश्न के बाद निकलने वाले वाहनों से कोई हादसा न हो इसके लिये अलीगढ़ में सेन्टर प्वाइन्ट क्षेत्र में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन कल 31 दिसंबर की रात्रि 10-00 बजे से आगामी 1 जनवरी 2026 की रात्रि 02-00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार यादव ने साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर से लेकर आगामी नया वर्ष 1 जनवरी 2026 तक के लिए यातायात गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि गाॅॅधी आई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

2.मैरिस रोड चैराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

3.एसबीआई तिराहे से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

4.मधेपुरा तिराहे (रेलवे स्टेशन) से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

5.अतरौली अड्डा, रामघाट रोड से सेन्टर प्वाइन्ट की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

2.डायवर्जन प्लान

(31-12-2025 सांय से दिनांक 01-01-2026 की रात्रि 02-00 बजे तक)

1.एटा चुंगी चैराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिवन्धित रहेगा। यह वाहन क्वार्सी चैराहा होकर महेशपुर, हरदुआगंज, बोनेर, कमालपुर होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

2.क्वार्सी चैराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनो का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिवन्धित रहेंगा। यह वाहन एटा चुंगी बौनेर, कमालपुर, महेशपुर तिराहा तथा हरदुआगंज होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

3.सारसौल चैराहा की तरफ से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन सारसौल से नादा पुल, खेरेश्वर, भाकरी से होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

4.सासनीगेट चैराहा से समस्त प्रकार के व्यवसायिक / भारी वाहनो का प्रवेश शहर के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन सासनीगेट चैराहे से डायवर्ट होकर मथुरा चेन्जर, आगरा चेन्जर होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगे।

3.पार्किंग व्यवस्था

1.एसबीआई तिराहे के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क के किनारे पार्किंग की जायेगी।

2.रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्किंग की जायेगी।

3.अब्दुल्ला गल्र्स कालेज से लाल डिग्गी तिराहे के किनारे पार्किंग की जायेगी।

4.मैरिस रोड चैराहेे से केला नगर की तरफ सड़क के किनारे पार्किंग की जायेगी।

4.क्रेनों का व्यवस्थापन

1.क्रेन प्रथम- सेन्टर प्याइन्ट चैराहा

2.क्रेन द्वितीय- सुभाष चैक

3.केन तृतीय- क्यार्सी चैराहा

5.बैरियर

गान्धीआई तिराहा

मैरिस रोड चैराहा

एसबीआई तिराहा

मधेपुरा तिराहा

अतरौली अडडा

सिटी माल तिराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *