पत्रकारों के सम्मान समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा,मेरे उत्तराधिकारी कुशाग्र पांडेय, उनसे सीखें- सरस बाजपाई

0
30



पत्रकारों के साथ था, हूं और मरते दम तक रहूंगा-सरस
अध्यक्ष के संबोधन पर भावुक हुए निवर्तमान महामंत्री कुशाग्र
बोले- हम सब सौभाग्यशाली जो सरस भैया का साथ मिला
निशंक न्यूज।
कानपुर।

प्रेस क्लब कानपुर के चुनाव के बाद अब नए पदाधिकारियों के स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में मंगलवार को घंटाघर पर नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह हुआ। इसमें निर्विरोध चुने गए प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी ने कहा कि हमारे सामाजिक व राजनीतिक उत्तराधिकारी प्रेस क्लब के निवर्तमान महामंत्री कुशाग्र पांडेय हैं। वे हर तरह से योग्य हैं। नए पदाधिकारियों को उन्हीं से सीख लेकर पत्रकार हितों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि घरेलू और अन्य जिम्मेदारियों के कारण वे पत्रकारों और प्रेस क्लब को ज्याद समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में कुशाग्र पांडेय उनके दायित्वों का बखूबी निर्वाह करेंगे, इसका उन्हें पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा कि हम सदा आप लोगों के साथ थे, हैं और मरते दम तक आप लोगों के साथ रहेंगे। सरस जी के संबोधन के बाद जब कुशाग्र पांडेय को बोलने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया तो वे सरस जी मिले स्नेह के कारण भावुक हो गए। उन्होंने सरस जी को अपना गुरु बताया। डबडबाई आंखों और भर्राई आवाज में बोले- पिता तुल्य भैया हमारे गुरु भी हैं। उनके बारे में बोलने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। हम बस इतना ही कह सकते हैं कि भैया से मिली शिक्षा हमारी अमूल्य धरोहर है। इनके बताए रास्ते पर चलता रहा हूं, आगे भी चलता रहूंगा। इनसे जो सीखा है, वही सबको सिखाने का प्रयास करता हूं। उन्होंने नए पदाधिकारियों से कहा कि हमारे साथ आप लोग भी बड़े भाग्यशाली हैं जो सरस भैया के साथ काम करने का मौका मिला है।
कुशाग्र जी ने पत्रकारों को संगठन की ताकर का भी अहसास कराया। कहा कि आप लोगों को संघठित होकर रहना है। अगर ऐसा हुआ तो बिगड़े काम अपने आप बनते जाएंगे। सभी साथियों को एक साथ रहना है। चुनाव खत्म हो चुका है, अब आप लोग आपस में विचार-विमर्श के साथ समाज और पत्रकार हितों के कार्यों में जुट जाएं।
कृष्णा सेवा समिति की ओर से हुए समारोह में अध्यक्ष सरस बाजपेयी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज यादव, मंत्री मोहित दुबे, शिवराज साहू के अलावा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बाल किशन साहू, शुभम साहू, राघवेंद्र गुप्ता, गौरव सिंह, गोविंद साहू, अश्विनी जैन, राजकुमार गुप्ता, सुनील यादव, आदित्य साहू, संदीप सिंह, मनोज यादव, विमलेश, सनी, रजनीश भट्ट के अलावा तमाम वकील, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। पत्रकारों में अमृतांश बाजपाई, अखिलेश मिश्रा, समर्थ शुक्ला, शारिक खान, आलोक ठाकुर, आयुष्मान, शाश्वत, कुशाग्र अवस्थी, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।