सारस को देख नम हुई आरिफ की आंख, आरिफ को देख सारस मिलने को हुआ बेचैन

0
23

निशंक न्यूज।

कानपुर

आरिफ और सारस की दोस्ती जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगी वैसे ही इनकी दोस्ती पर किसी की नजर लग गई। और अपने दोस्त आरिफ पर जान छिड़कने वाला सारस उससे बिछड़ गया। जिसके बाद सारस को कानपुर के चिड़िया घर में रखा गया है।

आरिफ और सारस की दोस्ती भले ही टूट गई लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए हमेशा लालायित रहते है।

मंगलवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ आरिफ कानपुर चिड़ियाघर पहुंचा। आरिफ बाड़े में रखे गए अपने मित्र सारस के पास पहुंचा तो सारस आरिफ को देख इतना उत्साहित हो गया की वो उससे मिलने के लिए बाड़े में उछलकूद मचाने लगा। सारस बार-बार आरिफ को देखने के लिए अपने सर को ऊपर नीचे कर रहा था लेकिन बाड़े में लगी जालियों ने दोनों को मिलने से रोक दिया।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उस दृश्य को बया करते हुए कहा की दोनों की दोस्ती को देख आँखे छलक उठी है। इसलिए नफरत की राजनीती करने वालो को सबक लेना चाहिए क्योंकि जब पक्षी के मन में इंसान के प्रति इतना प्रेम है तो इंसान के प्रति इंसान में क्यों ना प्रेम हो इसपर चिंतन करना होगा|