निशंक न्यूज़ ।
महेश ।
कानपुर ।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है , अपको बता दे कि सोमवार (20 मार्च 2023 ) को रावतपुर थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस ऑनर किलिंग की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते कि कल्याणपुर में एक पिता ने इसी तरह की एक और घटना को अंजाम देते हुए हाई स्कूल में पढ़ रही अपनी 17 वर्षीय पुत्री की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसी घटना से प्रभावित होकर राधेश्याम ने ली अपनी पुत्री की जान ।
112 नंबर पर सूचना से कल्याणपुर पुलिस को जानकारी मिली। कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पिता से पूछताछ कर गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग चर्चा करते रहे कल रावतपुर में पिता ने अपनी बेटी को मारा था ,उसी घटना से प्रभावित होकर राधेश्याम ने अपनी पुत्री को झूठी शान के लिए मार दिया। अपको यह भी बता दे कि बीते 24 घंटे के भितर ये दूसरी घटना है ।
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग पिता राधेश्याम गुप्ता ई रिक्शा चालक है। उसकी पत्नी रेखा की 2012 में मौत हो चुकी है। उसका एक बेटा और तीन पुत्री सोनी, पूजा और छोटी बेटी खुशबू गुप्ता 17 है। दो बेटी की शादी कर चुका है। हत्यारे पिता ने बताया कि बेटी खुशबू के एक वर्ष से कल्याणपुर कश्यप नगर बंबा निवासी हर्ष से प्रेम संबंध थे। 1 सप्ताह पूर्व उसने पनकी रोड चौकी पुलिस से प्रेमी के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस से की गई शिकायत से नाराज होकर प्रेमी हर्ष ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। दोबारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस प्रेमी हर्ष को पकड़ कर चौकी लाई थी। कुछ देर चौकी मे बैठाने के बाद पुलिस ने हर्ष को छोड़ दिया था।
हत्यारे पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था। अक्रोशित होकर उसने आज सुबह 8 बजे अपनी बेटी खुशबू को अकेला पाकर गमछे से गला घोंटकर जान से मार दिया। उसने खुद सुबह लगभग 9:00 बजे 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है। हत्यारे पिता ने बताया कि पुलिस की सुनवाई न करने पर लोग लाज के डर से उसने यह कदम उठाया है।
पिता ने कबुला अपना जुर्म
कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि कश्यप नगर निवासी राधेश्याम गुप्ता ने अपनी पुत्री की गला दबा कर हत्या की है। पिता ने हत्या करने के बाद खुद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे हत्या की बात कबूल की है। परिजनों से मिली तहरीर और साक्ष्य संकलन के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
झूठी शान में क्यों पिता कर रहे अपनी ही संतान की हत्या
आज देश में बेटी बेटों से बराबरी कर देश की तरक्की में अहम योगदान दे रहीं हैं। वहीं समाज में कुछ लोग ऐसे भी दूषित मानसिकता के हैं जो उनके तरक्की में रोड़ा अटकाए हुए हैं। झूठी शान में बेटियों को यह तो बंद कमरे में रखना चाहते हैं यह नाक कटने के डर से उनकी हत्या कर अपनी पीठ थपथपा जेल की हवा खा रहे हैं। बदनामी के डर से बेटियों को यह तो मां की कोख में मार दिया जाता है, यह पैदा होने के बाद उन्हें जंगल झाड़ियों में मरने के किए फेंक दिया जाता है। क्या झूठी शान में बेटियों की हत्या करना ही एक मात्र रास्ता है। रास्ते और भी हैं बस उन्हें तलाशने की आवश्यकता है।

कम उम्र में ही बढ़ रहा प्रेम संबंध
बच्चों को जिस उम्र में पढ़ाई लिखाई कर कुछ कर गुजरने की ख्वाइश होनी चाहिए। वहीं आज कल के बच्चे प्रेम संबंधों में पड़कर अपनी ही रह में रोड़ा उत्पन्न कर लेते हैं। प्रेम में धोखा खाने के बाद नाबालिग आत्महत्या जैसे बड़े कदम उठाते हैं। और अपने पीछे पूरे परिवार को रोता हुआ छोड़ जाते हैं।