नए साल में दिल्ली को टक्कर देता नजर आएगा अलीगढ़

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अलीगढ़ में चौमुखी विकास को रफ़्तार देने की दिशा में प्रयासरत युवा महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के सार्थक प्रयासों के फल स्वरुप आने वाले दिनों में अलीगढ़ के प्रमुख ब्लू बर्ड स्कूल जीटी रोड नुमाइश ग्राउंड, मसूदाबाद जीटी जेल फ्लाई ओवर सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है। आने वाले दिनों में आधुनिक सुविधाओं और आकर्षण का प्रमुख केंद्र इस सड़क को बनाने की दिशा में महापौर व नगर आयुक्त ने क़वायद भी तेज़ी से शुरू कर दी गई है।

राजधानी की तर्ज पर तैयार होगा शक्ति चौक

कुछ इस तरह विकसित किया जाएगा शक्ति चौक।

शहर की सड़कों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए नगर निगम ने ब्लू बर्ड स्कूल से मसूदाबाद बस स्टैंड तथा नुमाइश ग्राउंड तिराहा से अशोक चक्र जेल पुल तक सड़क किनारे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि निर्माण विभाग के सिविल इंजीनियरों के साथ नुमाइश ग्राउंड सड़क के कायाकल्प के लिए तैयार की गई है। कार्य योजना का मौके पर जाकर मुआयना किया और अधीनस्थों को तत्काल इसको जमीनी रूप देने के लिए कवायत को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए है।

जेल पुल चौराहा व नुमाइश ग्राउंड की सड़के बनेंगी नज़ीर

नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित आवागमन, स्वच्छ वातावरण एवं आधुनिक शहरी सुविधाएं युक्त आवागमन का मार्ग उपलब्ध कराना है। नुमाइश ग्राउंड से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने के दृष्टिगत नुमाइश ग्राउंड की पुरानी दीवार ध्वस्त कर नई दीवार बनाई जाएगी और खुले नालों पर आरसीसी कवर स्लैब डाले जाएंगे जिससे सुरक्षा व साफ सफाई सुनिश्चित हो सके।

आम लोगों को मिलेगी पैदल व ग्रीन बेल्ट की सुविधा

विकास संबंधी काम का निरीक्षण करते महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुगम यातायात प्रदान करने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है। यह योजना न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी बल्कि नागरिकों को पैदल पथ, ग्रीन बेल्ट और ब्यूटीफिकेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत नुमाइश मैदान तिराहा पर भारत माता मूर्ति तथा दीवार पर मातृशक्ति एवं भारतीय संविधान व देशभक्ति संबंधित चित्र उकेरे जाएंगे जिससे शहर वासियों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा और देश के प्रति गौरव बढ़ेगा।

सड़क से गुजरने पर बढ़ेगा देशभक्ति का जज्बा

युुवा महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले चरण में जेल पुल चौराहे पर शक्ति चौक का निर्माण व नुमाइश ग्राउंड सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा दूसरे चरण के लिए भी नगर निगम द्वारा अभी से कवायत और सड़कों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निश्चित रूप से यह परियोजना शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी जब लोग इस सड़क से गुज़रेंगे तो उन्हें देश भक्ति का जज़्बा पैदा होगा और बदलते हुए स्मार्ट अलीगढ़ को देखकर आश्चर्यचकित होंगे शहरवासियों को नई पहचान और गर्व का अनुभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *