पति की मौत पर खूब रोई थी पत्नी, पांच माह बाद सामने आया स्याह सच तो पैरों तले से खिसक गई जमीन

निशंक न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पांच माह पहले एक युवक की मौत तो संदिग्ध दी और उसकी लाश पर पत्नी भी खूब सिर पटक कर रोई थी। पांच माह बाद पुलिस की जांच में जब स्याह सच सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। भाभी के प्यार में दीवाने देवर ने ही अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया था। उसकी मदद में प्रेमिका भाभी ने भी साथ दिया था। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और सगे भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या की थी।

पांच माह पहले हुई थी हत्या

यूपी के अलीगढ़ स्थित थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने सचिन हत्या कांड का पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल, 12 अगस्त 2025 को ग्राम दीनदयालपुर में सचिन पुत्र स्व. विजेन्द्र पाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। हरदुआगंज थाना पुलिस एवं फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा था। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी थी।

भाभी के प्यार में भाई का कत्ल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की । पूछताछ और जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सचिन और उसकी पत्नी मधु के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। उसके छोटे भाई धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और उसकी पत्नी मधु के बीच अवैध संबंध हो गए थे। धर्मेंद्र और मधु के बीच प्यार की कहानी किसी से छिपी नहीं थी। इसी कारण दोनों ने मिलकर सचिन की हत्या की योजना बनाई और अंजाम दिया।

देवर-भाभी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए बुढ़ासी चौकी प्रभारी अजहर हसनने मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने आरोपी देवर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और भाभी मधु को उनके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना को स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *