AIMPLB बाबरी मामले में दर्ज करेगा पुनर्विचार याचिका ?

0
264

विकास वाजपेयी
अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा। लखनऊ में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा ये फैसला लिया गया। हालांकि पत्रकारों से बात के दौरान बोर्ड के सदस्य और जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना असद मदनी ने कहा कि उनको इस बात का इल्म है कि पुनर्विचार याचिका के निपटारे में उनको कोई महत्वपूर्ण समाधान की उम्मीद नहीं है लेकिन बाबरी मस्जिद मामले में बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से संतुष्ट नहीं है और एक बार फिर वो अपना पक्ष रखना चाहेगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण बैठक में बाबरी मस्जिद के पैरोकार इक़बाल अंसारी शामिल नहीं हुए।
वही सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद मुकदमे के वादी मौलाना महफ़ूज़र्राहमान के प्रतिनिधि मौलाना खालिक अहमद ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का समर्थन किया और कहा कि मुस्लिम समुदाय के पैरोकार के रूप में मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करना एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि इस मामले में बाबरी मस्जिद के प्रमुख पैरोकार इक़बाल अंसारी की तरफ से कोई बयान जारी नही किया गया है।