खबर छपने के बाद नाला सफाई के लिये दौड़े अधिकारी

निशंक न्यूज।

कानपुर। बाबूपुरवा क्षेत्र में जलभराव से हो रही समस्या की बात निशंक न्यूज में प्रकाशित होने के बाद जल संस्थान के अधिकारियों की टीम इस समस्या के समाधान के लिये क्षेत्र में पहुंच गई। देर रात से मंगलवार की दोपहर तक अधिकारी मशीन लेकर आम लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये जूझते रहे दोपहर बाद इस काम में सफळता मिली तो लोगों ने राहत की सांस ली और काफी समय से बनी इस समस्या का समाधान होने के लिये निशंक न्यूज का धन्यावाद किया।

गंदगी के चलते बीमार हो रहे थे बच्चे

बाबूपुरवा में सफाई कराते जल संस्थान के अधिकारी।

वार्ड 80 के बाबू पूर्वा पुराने सेंटर पार्क के आस पास बने घरों के बाहर लगातार जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था बरसात के पहले नालों के सफाई न किए जाने के कारण क्षेत्र के नाले व नालिया चोक पड़ी थी जिसके चलते जल भराव की बड़ी समस्या थी सोमवार को क्षेत्रीय जनता ने पार्षद आलोक यादव के साथ मिलकर हंगामा किया था। जिसको निशंक न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाने के बाद जलकल विभाग की अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर सुपर सॉकर मशीन बुलाकर सफाई कार्य की शुरुआत देर रात से शुरू कराई थी। फिलहाल जलकल को सीवर सफाई में असफलता ही हाथ लगी। जलकल अधिकारी नबीला खान के मुताबिक आज मंगलवार को भी कार्य चालू रहेगा। जिससे क्षेत्र में हजारों की संख्या में रहने वाली जनता के घरों के सामने भरे मलयुक्त पानी से मुक्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *