निशंक न्यूज।
कानपुर देहात के पुखराया में करीब दस माह पहले व्यापारी नीलेश गुप्ता के घर चोरी की घटना कानपुर नगर के विधनू थानाक्षेत्र मेंं रहने वाले चोर ने की थी। घटना के करीब दस माह बाद पुलिस ने चोर तथा इससे चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार कर इस चुनौतीपूर्ण घटना का खुलासा किया। चोरी की घटना का ज्यादा समय बीत जाने के कारण पुलिस चोरी का ज्यादा सामान बरामद नहीं कर सकी केवल चोरी की अंगूठी व कंगन आदि ही बरामद हो सका।
करीब चालीस लाख का सामान हुआ था चोरी
बताया गया है कि करीब दस माह पहले पुखऱायां में रहने वाले नीलेश गुप्ता के घर हुई चोरी में चोर यहां से करीब चालीस लाख रुपये का सामान व नगदी चोरी कर ले गये थे। उस समय इस घटना को बड़ी घटना मानकर पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के काफी प्रयास किये लेकिन पुलिस को चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं लग सकी थी। उस समय कहा गया था कि चोर श्री गुप्ता के घर से करीब बीस लाख रुपये की नकदी
तथा लाखों रुपेय के जेलपात चोरी कर ले गये हैं।
एसपी ने दिये थे चोर पकड़ने के निर्देश
बताया गया है कि पिछले दिनों कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक की कुर्सी संभालने के बाद एसपी अरविंद मिश्रा ने पुरानी घटनाओं की समीक्षा को पुखराया में हुई चोरी की यह घटना उनके संज्ञान में आई। उन्होंने घटना का खुलासा न हो पाने के कारण पूंछे और भोगनीपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इस चुनौतीपूर्ण घटना का खुलासा किया जाए इसके बाद से भोगनीपुर थाना प्रभारी अपने मुखबिर तंत्र के सहारे इस घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने के प्रयास में लगे था जिसके चलते इस घटना का खुलासा हो सका।
चोर व सर्राफ पकड़ा गया एक चोर बंद है जेल में
माती पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी अरविंद मिश्र ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को पुखरायां के नीलेश गुप्ता के घर चोरी हुई थी। जिसमें 25 लाख रुपए नकद और करीब 15 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद घटना का खुलासा करना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी। एसपी ने बताया कि 2 अगस्त को सूचना के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी शिवगंज चौराई बिधनू के रहने वाले शानू को गिरफ्तार किया। उससे पूछतांछ के बाद चोरी का जेवरात खरीदने वाले ज्वैलर्स बिधनू के ही आलोक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आलोक की दुकान से चोरी गया कंगन बरामद किया। साथ ही शानू के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चोरी की गई अंगूठी बरामद हुई। शानू ने पुलिस को बताया कि उसका एक और साथी शादाब उर्फ छोटू भी शामिल था। वह किसी मामले में जेल में बंद है।
बिधनू के आलोक ने छह लाख में खरीदे थे 15 लाख के जेवर
पकड़े गए चोर शानू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी किए गए गहने बिधनू निवासी ज्वैलर्स आलोक कुमार गुप्ता को 6 लाख रुपये में बेच दिए थे। आलोक ने दो बार में ये रकम अदा की थी। शानू की निशानदेही पर आलोक कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलोक की दुकान से सोने का कंगन बरामद किया। जिसे वादी नीतेश कुमार ने अपनी पत्नी के गहनों के रूप में पहचाना। इसके अलावा शानू के पास से एक सोने की अंगूठी और 5500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।