मां से मिलने आई महिला को शराब पिलाकर बनाया हवस का शिकार

निशंक न्यूज।

अलीगढ़ । दो दुस्साहसी युवकों ने जनपद में अपनी मां से मिलने आई महिला को धोखे से शराब पिलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना हादुआगंज थानाक्षेत्र की है। महिला के साथ अपराध की जानकारी मिलते ही सीओ की अगुवाई में सक्रिय पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपितों के गिरफ्तार कर लिया।

सूनसान इलाके में अचेत मिली थी महिला

घटना के संबंध में बताया गया है कि 19 सितंबर की शाम करीब पांच बजे एक महिला बरौठा चौराहे के पास नशे की हालत में मिली थी। महिला के मिलने की सूचना पर तुरंत ही पुलिस सक्रिय हुई और मौकें पर पहुंचकर बरौठा नहर से बुढासी जाने वाले सुनसान रास्ते पर मिली महिला को अचेत महिला को उपचार के लिए सीएचसी हरदुआगंज ले गयी। यहां डाक्टरों ने महिला का नशे मे होना बताया तथा बाद प्राथमिक उपचार महिला चिकित्सालय अलीगढ भेज दिया । पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो होश में आने पर महिला ने डाक्टरों तथा पुलिस को बताया कि वह जेवर से अपनी माँ से मिलने ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज आयी थी। जब वह अपनी माँ से मिलकर वापस अपने घर जा रही थी तभी उसके पूर्व से परिचित वसीम का उसके पास फोन आया और घर तक छोड़ने की बात कही। इसके बाद वह जो अपने दोस्त सौरभ के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर बरौठा नहर के पास ले गया तथा उसको शराब पिलाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया ।

24 घंटे के भीतर अलीगढ पुलिस ने पकड़े आरोपी

महिला के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही सीओ राजीव द्विवेदी ने इस घटना को गंभीरता से लेकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथी सर्किल के थानों की पुलिस को अारोपितो की तलाश में लगाया। इसके बाद पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही महिला को हवस का शिकार बनाने के आरोपी दोनों युवकों वसीम खां पुत्र नन्हे खां निवासी गांव बुढांसी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ तथा सौरभ पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम अकापुर नरौना थाना अतरौली जिला अलीगढ़ को माछुआ पुल के पास गांव बुढासी के पास से गिरफ्तार कर लिया। ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उ0नि0 किशनपाल सिंह,है0का0 ईश्वर दयाल व का0 मुनेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *