दिन दहाड़े महिला को लूटने वाले को लगी पुलिस की गोली

निशंक न्यूज

करीब एक सप्ताह पहले नौबस्ता थानाक्षेत्र में दिन दहाड़े महिला की चेन लूटकर पुलिस को चुनौती देने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस को घेरा तो इन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पैर में गोली लगी। मौके से भागे दूसरे लुटेरे को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

बताया गया है कि 13 नवंबर को बाइक सवार दो लुटेरों ने नौबस्ता थानाक्षेत्र के तहत देवकी नगर मे दोपहर बाद एक महिला की चेन लूट ली थी। दिन दहाड़े हुई इस लूट की थाना प्रभारी श्री बहादुर सिंह ने चुनौती के रूप में लिया और लुटेरों का पता लगाने के लिये अपने मुखबिरों के साथ ही पुलिस की एक टीम को क्षेत्र में लगे सीसीकैमरों को खंगालने में लगाया था। कई कैमरे तलाशने के बाद लुटेरों के वीडियो पुलिस के हाथ लग गए। इशके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाकर लुटेरों तक पहुंचने के लिये सादी वर्दी मेंं पुलिस की टीम को लगाया।

बताया गया है कि इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली की यह दोनों लुटेरे एक बार नौबस्ता थानाक्षेत्र में देखे गए हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं इसके बाद डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी से चर्चा करने के बाद पुलिस ने इन लुटेरों की तलाश शुरू की तो रात में इनका पुलिस से सामना हो गया। पुलिस ने इन्हें दबोचने का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने पुलिस की गोली चलाकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक लुटेरे को गोली लगी और दूसरा भाग लिया। कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए बदमाश को अस्पताल ले जाने लगे और कुछ मौके से भागे लुटेरे के पीछे लगे। पुलिस टीम ने भागे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया।

डी सी पी दक्षिण के निर्देशन में थाना नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

पकड़े गए लुटेरों के नाम आशीष व करन

थाना प्रभारी श्री बहादुर सिंह की मानी जाए को पकड़े गए आरोपियों आशीष और करन के पास से दो तमंचे और कारतूस के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक और 10 हजार रुपए बरामद हुए। इधर डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरे,गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की। आरोपियों की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर नौबस्ता बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज यशोदा नगर देवेंद्र यादव,उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह,सुशील कुमार और नितिन सिंह की अहम भूमिका होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *