सिरफिरे ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पथराव

निशंक न्यूज।

कानपुर। बारावफात के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। शहर के पटकापुर मोहल्ले में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मुस्लिम बिरादरी के दो पक्षों में पथराव हो गया। पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों की शिनाख्त की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि पोस्ट डालने वाले को किसी ने भड़काया तो नहीं।सुरक्षा की दृष्टि से पटकापुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

बताया गया है कि पटकापुर इलाके में रहने वाले शिया समुदाय के मो. कैफ उर्फ शोजफ ने रविवार दोपहर सुन्नी समुदाय पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के साथ फेसबुक पर पोस्ट डाल दी है। इस टिप्पणी ने शहर का माहौल बिगाड़ने का काम किया और कुछ देर में ही एक बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने पोस्ट डालने वाले कैफ के घर को घेरकर पथराव करना शुरू कर दिया। रविवार शाम को दोनों बिरादरी के बीच बवाल में स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब कुछ युवकों ने दूसरी बिरादरी के तमाम अन्य मकानों पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे तनाव का माहौल बन गया। दर्जनों परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ फीलखाना और हरवंशमोहाल पुलिस ने कैफ को हिरासत मे लेकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार के साथ कोतवाली, मूलगंज, फीलखाना और पीएसी ने इलाके में रूट मार्च किया

वीडियो के जरिए शिनाख्त की कोशिश

बताया गया है कि कई फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर बवाल करने वालों की शिनाख्त के लिए इलाके के लोगों से मदद मांगी गई है। इसके कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर पहचान कर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस अफसरों ने धर्म गुरुओं की मदद से लोगों से कानून को हाथ में न लेने का आग्रह किया। धर्मगुरुओं के आगे बढ़ने से हिंसा पर लगाम लगी। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अफवाह से बचने की अपील करते हुए पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संयम बनाए रखने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *