Aligarhः अलीगढ़ के लोगों को ठगता था दिल्ली का शातिर

ओपी पांडेय

दिल्ली में रहने वाला एक शातिर अपराधी सोशल मीडिया के सहारे लोगों को अपने जाल में बिछाकर अलीगढ़ के लोगों से टप्पेबाजी कर रहा था। गिरोह के लोग ऊपर-नीचे असली नोट लगाने के बाद बीच में कागज लगाकर लोगों को सस्ते में नोट की गड्डी देने का झांसा देकर ठग लेते थे। बन्नादेवी थाने के पुलिस ने इस शातिर गिरोह का खुलासा कर नोट की फर्जी गड्डियों के साथ ही करीब 75 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं। गिरोह के सरगना सहित अन्य की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस को टप्पेबाजों की मदद करने वाली एक महिला की भी तलाश है।

कागज की गड्डी में ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर करते थे टप्पेबाजी

बताया गया है कि इधर पुलिस के पास कई शिकायतें आईं जिसमें बताया गया कि कोई नकली नोट देकर दुकान से सामान ले गया। इसके बाद पुलिस ने संजाल बिछाया तो सामने आया कि कुछ लोग सक्रिय हैं जो यहां के लोगों को नोट की फर्जी गड्डी आधे दाम पर देकर टप्पेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार को इस गिरोह का पता लगाकर इसका खुलासा करने के काम में लगाया। क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने चुनौती मानकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही पुलिस को भी इन टप्पेबाजों तक पहुंचने के काम में लगाया। अपनी पड़ताल में पुलिस को पता चला कि दिल्ली तथा अन्य दूसरे जनपदों में रहने वाले कुछ शातिर दिमाग लोग अलीगढ़ के लोगों को ठग रहे अथवा टप्पेबाजी का शिकार बना रहे हैं। यह लोग कागज को नोट की तरह काटकर गड्डी बनाते हैं और इसके ऊपर व नीचे असली नोट लगाने के बाद जल्दी होने की बात कहकर लोगों को आधे दाम में नोट की गड्डी दे देते हैं।

पांच गिरफ्तार, गिरोह में महिला भी शामिल

भरोसेमंद लोगों से यह जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी ने बन्नादेवी थाने के प्रभारी विजय सिंह व उनकी टीम को इस गिरोह का नेटवर्क तोड़ने में लगाया और सटीक सुचना पर पुलिस ने शनिवार को शकील पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली सिद्दीकियान थाना रोरावर अलीगढ़,गुड्डू उर्फ नईम पुत्र स्व0 अब्दुल वहाब खान निवासी ए0डी0ए0 कालोनी शाहजमाल रोड थाना देहलीगेट अलीगढ़,दानिश पुत्र तज्जू निवासी जंगलगढी थाना देहलीगेट अलीगढ़,विजय कुमार पुत्र राधिका प्रसाद निवासी ग्राम हैदराबाद थाना परसंरामपुर जनपद बस्ती तथा शुभकरन पुत्र कप्तान सिंह निवासी नगवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को हिरासत में लिया। इन शातिरों के पास से पुलिस ने 75000/- रुपये, नकली नोटों की 12 गड्डी, अवैध तमंचा कारतूस, अवैध चाकू, एक कार, एक एक्टिवा व एक नोट गिनने वाली मशीन बरामद कर गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली।

कई लोगों को बना चुके थे शिकार

पकड़े गए आऱोपियों से पूछतांछ में सामने आया कि इस गिरोह के लोग अलीगढ़ के कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं कुछ लोगों ने अपने साथ हुई टप्पेबाजी की शिकायत पुलिस से की कई अन्य लोग अपनी ही बदनामी होने के डर से पुलिस के सामने आए ही नहीं। पुलिस टप्पेबाजी के शिकार अन्य लोगों की जानकारी कर रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ और कड़ी लिखापढ़ी की जा सके।

गैंगस्टर में जेल जा चुका है सरगना

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो गिरोह का सरगना दिल्ली का रहने वाला है जो अलीगढ़ के एक युवक तथा एक महिला को आगे कर लोगों को अपना शिकार बनाता था। गिरोह के सरगना के खिलाफ पहले गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। गिरोह में एक महिला के होने के कारण यह लोग किसी को आसानी से शिकार बना लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *