डाक्टरों की लापरवाही के चलते मासूम बच्ची की हुई मौत

0
242

परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया गलत इलाज करने का आरोप।

निशंक न्यूज।

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास स्थित बने आत्माराम हॉस्पिटल में एक बार फिर से गलत इलाज के चलते एक मासूम की जान चली गई। जिसके बाद मृतक मासूम के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर नौबस्ता थाना पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

मृतकों के परिजनों का कहना था कि उनकी मासूम बेटी 15 नवंबर से आत्माराम अस्पताल में भर्ती थी। जिसके बाद से अस्पताल की तरफ से लगातार उसका इलाज किया जा रहा था। वही इलाज में परिजनों ने दो लाख रुपये भी खर्च कर दिए थे। मगर जब देर शाम वह बच्ची से बातचीत कर रहे थे तभी अस्पताल के एक डॉक्टर ने आकर उसके इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद से ही मासूम की तबीयत बिगड़ गई और उसके बाद उसे उल्टी-पलटी होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में ले जाकर भर्ती किया। और कुछ घंटे बाद बच्ची के परिजनों को मासूम की मौत की जानकारी दी। मृतक के परिजनों का कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के चलते उनकी बच्ची की मौत हुई है। जिसके बाद वह अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहे है वहीं जानकारी के मुताबिक देर रात अस्पताल प्रबंधन में मासूम के परिजनों को दबाव में लेकर पूरे मामले को 60 हजार रुपये देकर मासूम बच्ची की मौत का सौदा किये जाने की भी बात सामने आ रही है। मगर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है। वही समझौते के कुछ देर बाद ही हंगामा कर रहे परिजन बिना किसी कार्रवाई के अपनी बच्ची के शव को लेकर लौट गए। आप को बताते चले कि इस अस्पताल में आयेदिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर जिला प्रशासन इलाज के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे ऐसे अस्पतालों पर क्या कार्रवाई करते हैं ?