सरस वाजपेयी
उत्तर प्रदेश में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने अभियान शुरू कर दिया है। मिशन 2027 की शुरूआत घर-घर जाकर हर मतदाता से संपर्क करने से शुरू होगा। इसके लिये प्रदेश नेतृत्व ने कमान संभाल ली है। मिशन 2027 को सफल बनाने के लिये पहले चरण में पूरे प्रदेश में हर मतदाता से सीधे संवाद करने की तैयारी की गई है। जिलों में होने वाले इस अभियान में किस जिले में कितनी गंभीरता से काम किया जा रहा है इसकी क्रास चेकिंग भी की जाएगी ताकि इस संपर्क अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके।
हर नेता को बूथ स्तर पर जाने की जिम्मेदारी

भाजपा की राजनीति से जुड़े जानकार लोगों की मानी जाए तो इस अभियान को सफल बनाने के लिये हर बड़े नेता से लेकर बूथ स्तर तक की जिम्मेदारी निभाने वाले स्थानीय नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह इन तीन दिनों में अपने बूथ पर सक्रिय रहकर एक एक घर में जाकर यहां के मुखिया से सीधा संवाद करें इस दौरान उनका मन टटोलने के साथ ही यह भी बताया जाए कि भाजपा किस तरह आम लोगों के उत्थान के लिये काम कर रही है। बूथ स्तर के नेताओं के साथ बड़े नेताओं तक तक को बूथ का आंवंटन किया गया है जहां बड़े नेता मौजूद रहकर आम मतदाता से संवाद करेंगे। मौका लगने पर बड़े नेता बस्ती में जाकर बूथ स्तर के लोगों की छोटी-छोटी बैठककर मतदाताओं को भाजपा की नीतियां बता सकते हैं।
सही नाम जुड़वाने के साथ गलत नाम कटवाने का भी लक्ष्य
जानकार लोगों का कहना है कि इस अभियान को लेकर प्रदेश नेतृत्व बहुत गंभीर है। एसआईआर के नाम पर हो रहे इस कार्यक्रम में भाजपाईयों का काम लोगों से सीधा जुड़ाव करने के साथ इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि किसी भी सही मतदाता का नाम छूटा तो नहीं है। जिनके फार्म नहीं भरे गए हैं उन्हें खोजकर उनका नाम जुड़वाने के साथ ही अभियान में यह भी देखा जाएगा कि अगर कोई गलत नाम जुड़ गया है तो उसपर तथ्यों के साथ शिकायत कर इन नाम को मतदाता सूची से हटवाया जाए। इस संपर्क अभियान के तहत यह लक्ष्य होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का पता लगाकर इनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाए।
परेशानियों को दूर करा अपनत्व बढ़ाएंगे भाजपाई

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में लाया गया है कि कई जनपदों में शुरूआती मतदाता सूची में बीएलओ स्तर के कर्मचारियों की लापरवाही से कई जुनून लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके। संबंधित व्यक्ति से पहले चरण में पूरे जरूरी कागज लेने के बाद एक बार इन मतदाताओं को फोन कर जरूरी कागजों के साथ मतदान केंद्रों पर बुलाया जा रहा जिससे महिला तथा बुजुर्ग मतदाताओं को काफी दिक्कत हो रही है। मतदाताओं की इस समस्या को दूर कराकर इनका नाम जुड़वाने में मदद कर भाजपाई इन मतदाताओं से अपनत्व बढ़ाएंगे जिसका लाभ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लिया जा सकेगा क्यों कि यह माना जा रहा है कि अगले साल चुनाव है अगर इस बार मतदाता सूची में नाम बढ़वाने में जो भी इनकी मदद करेगा वह मतदाता सूची में नाम न आने से परेशान लोगों की पहली पसंद हो सकता है।
तीन का विशेष अभियान चलाएगी भाजपा
जानकार लोगों की मानी जाए तो कोई भी सही मतदाता एसआईआर में मतदाता बनने से छूट न जाए इसके लिये भाजपा अभियान चलाकर इन लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएगी। अब तक एसआईआर फार्म भरने से वंचित रहे लोगों को खोजने के लिये भाजपा तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाएगी। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जा सके। कानपुर में यह अभियान 16 से 18 जनवरी तक चलेगा।

हर मतदाता से सीधे जुड़ाव चाहती है भाजवा
भाजपा हाई कमान का मानना है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हो रहे एसआईआर के माध्यम से ही भाजपाई एक-एक मतदाता से सीधे संपर्क स्थापित कर लें। एसआईआर फार्म भरवाने के नाम पर ही सही अगर भाजपा कार्यकर्ता एक-एक मतदाता से सीधा संवाद कर लेते हैं तो इसका लाभ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा और भाजपा एक बार फिर विरोधी दलों को पछाड़कर प्रदेश की सत्ता में काबिज हो सकेगी। कानपुर उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि जिले में निवास करने वाले मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रवास करेंगे तथा प्रतिदिन अभियान की प्रगति की जानकारी जिला इकाई को देंगे।
