Police: चप्पल कारखाने की आड़ में चलाया जा रहा था जुआड़खाना

आलोक ठाकुर

कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में एक राजनीतिक दल के नेताओं का करीबी प्रभावशाली अपने चप्पल कारखाने में जुआड़खाना चलवा रहा था। पुलिस आयुक्त को मिली सूचना पर पुलिस ने काम कर इस जुआड़खाने का खुलासा किया। यहां पकड़े तो कई जुआड़ी गए लेकिन जुआ खेलने वाले जो लोग नेताओं का करीबी बनकर क्षेत्र में अपना रुतबा गांठते हुए उनका दबदबा कम करने के लिये पुलिस ने इनका जुलूस निकलवाया ताकि आगे कोई सामान्य व्यक्ति इनके भय में न रहे।

दो दिन जाल बिछाने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बेकनगंज थानाक्षेत्र में चप्पल कारखाना चलाने वाला खालिद प्रभावशाली है वह एक राजनीतिक दल से जुड़कर नेताओं को अपने यहां बुलाता था और अक्सर क्षेत्र में होने वाले उनके कार्यक्रमों में आगे-आगे रहता था। नेताओं से उसके संपर्कों के चलते कई पुलिस कर्मी भी उसके संपर्क में थे। दबाव बनाने के लिये खालिद व उसके करीबी अक्सर क्षेत्र में आलीशान गाड़ियों से घूमते और क्षेत्रीय लोगों को अपने संपर्कों के चलते दबाव बनाकर रखते थे। इस जुआड़खाने की जानकारी किसी ने पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल को दी तो उन्होंने डीसीपी अतुल श्रीवास्तव को इस सूचना पर काम करने को कहा। इसके बाद पुलिस इस आपरेशन में लगी और अपने स्तर पर सूचना की पुष्टि करने के बाद दो दिन से इस चप्पल कारखाने के आसपास अपना जाल बिछाया। सटीक जानकारी पर पुलिस ने सोमवार को इस आपरेशन को अमली जामा पहनाया और चप्पल कारखाने में छापा मारकर यहां चल रहे जुआड़खाने का राजफाश कर दिया।

लारी इंटरप्राइजेज में पकड़े गए जुआड़ियों का निकाला जुलूस

बताया गया है कि पुलिस ने दो दिन रैकी की उसके बाद अपना जाल बिछाया घेराबंदी करके लॉरी इंटरप्राईजेज में छापेमारी कर जुआं खेल रहे लोगों को दबोच लिया। पुलिस सभी को लेकर थाने ले गई यहां लोगों ने पुलिस को बताया कि लॉरी की लग्जरी लाइफ देखकर युवा प्रभावित हो रहे और उनमें भी जुआ खेलने की लत लग रही है। लारी अक्सर बेहतरीन गाड़ियों लेकर क्षेत्र में घूमता है। इसके बाद पुलिस ने लारी का प्रभाव कम करने के लिये पकड़े गए जुआरियों का जुलूस निकाल दिया।

जुआरियों का वीडियों बनाते रहे लोग

इंस्पेक्टर बेकनगंज मतीन खान ने बताया कि हीरामन का पुरवा में एक चप्पल कारखाने में छापा मारकर जुआड़खाने पकड़ा गया यहां से इमरान, गुलफाम, मो जमीर, रिजवान, फिरोज आलम, अब्दूल रहमान इम्तियाज खान, फिरोज, हस्सान, सरताज और खालिद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 41 हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस इन सभी को गलियों से घुमाती हुए थाने तक पैदल लेकर गयी। जिसने भी पुलिस का यह जुलूस देख वह वीडियो बनाने लगा। इलाकाई लोगों ने पुलिस को बताया कि कारखाने में दिन भर जुआ होता है इसके मालिक खालिद जुआ खिलवाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *