Attack: महिलाओं में हुआ विवाद, पुरुष को पीटकर मार डाला

निशंक न्यूज

कानपुर देहात के शिवली थानाक्षेत्र में मामूली सी बात पर दो परिवार की महिलाओं में कहा सुनी हो गई। बात जरा सी थी लेकिन एक महिला ने बढ़ा-चढ़ाकर बात अपने मायके वालों को बताई तो यहां से रात में पहुंचे युवकों ने विवाद करने वाली महिला व उसके पति को बुरी तरह पीटा। हमला करने वाले कुछ युवक नशे में थे। नशे में बेरहमी से की गई पिटाई से घायल महिला के पति की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात हैं जिसे देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है।

महिलाओं के बीच हुआ था मामूली विवाद

बताया गया है कि कानपुर देहात के शिवली थानाक्षेत्र के तहत मलिकपुर गांव के देवकीनंदन पासी ( 45 ) करीब दस साल से शिवली–कल्याणपुर मार्ग स्थित सुरभि एजुकेशन सेंटर के सामने झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रह रहे थे। वह गांव के कृष्ण कुमार शुक्ला और राकेश कुमार शुक्ला के खेत बटाई पर लेकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रविवार शाम करीब सात बजे देवकीनंदन की पत्नी ममता और गांव के गोविंद सिंह की पत्नी संगम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। लोगों के बीच में पड़ने पर कुछ देर बार विवाद शांत हो गया।

नशे में पहुंचे मायके वालों ने किया हमला

जानकारों ने पुलिस को बताया कि विवाद थमने के बाद गोविंद की पत्नी संगम ने अपने मायके फोन कर घटना की जानकारी दी और विवाद को कुछ बढ़ा-चढ़ाकर बता दिया। इसके बाद रात करीब 11 बजे संगम के मायके से आए कुछ लोग यहां पहुंचे इनमें कुछ ने शराब पी रखी थी। इन लोगों ने गोविंद सिंह व संगम के साथ मिलकर देवकीनंदन की झोपड़ी पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने देवकीनंदन, उनकी पत्नी ममता, पुत्री गोमती, पुत्र सूरज, खुशबू और बेटू के साथ जमकर मारपीट की। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली लाया गया, जहां चिकित्सक ने देवकीनंदन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हत्या में तरमीम हुआ मारपीट का मुकदमा

परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे और गिरफ्तारी होने के बाद ही शव अंतिम संस्कार करने की बात कही। हालात देखते हुए शिवली के साथ ही रुरा, रसूलाबाद और रनियां थानों की पुलिस, क्यूआरटी व एसओजी टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम मैथा राजकुमार पांडे और सीओ रसूलाबाद आलोक ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पुत्री की तहरीर पर गोविंद सिंह, उसकी पत्नी संगम समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे अब हत्या की धाराओं में तरमीम किया जा रहा है।

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शिवली व रसूलाबाद पुलिस के साथ एसओजी टीम लगाई गई हैं। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *