Commissionerate: चार्ज लेते ही सड़क पर निकले DCP,सतर्क हुए पुलिस कर्मी

सरस वाजपेयी

कार्यभार संभालने के बाद डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव सड़क पर निकल पड़े। चार्ज लेने के दूसरे ही दिन वह अतिसंवेदनशील बेकनगंज थाने पहुंचे और शुक्रवार होने के कारण जुमें की नमाज के पहले पुलिस की सक्रियता परखने के लिये सुबह से ही सड़क पर निकले तो पुलिस कर्मी सहम गये। हालांकि डीसीपी ने निर्भीक होकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने व हर पीड़ित की बात पूरे मन से सुनकर उसका निस्तारण कराने की बात कहकर पुलिस कर्मियों के मन से अधिकारी का दबाव कम करने में काफी हद तक सफलता हासिल की।

डीसीपी को अचानक थाने में देख मचा हड़कंप

जुमें की नमाज के मद्देनजर पैदल गस्त करते डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव, साथ में एसीपी अभिषेक राहुल व अन्य।

कानपुर में डीसीपी क्राइम कि जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस अतुल कुमार श्रीवास्तव को दो दिन पहले ही डीसीपी सेंट्रल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इनके स्थान पर डीसीपी सेंट्रल की जिम्मेदारी निभा रहे श्रवण कुमार सिंह को डीसीपी क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई। गुरुवार को कार्यभार संभालते ही डीसीपी सेंट्रल अतुल श्रीवास्तव ने मातहतों से यहां की भागौलिक स्थित की जानकारी ली और शुक्रवार को जुमें की नमाज होने के कारण पहले ही दिन अति संवेदनशील बेकन गंज थाने का निरीक्षण करने पहुंच गये। थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों को आभास भी नहीं था कि चार्ज संभालने के पहले ही डीसीपी थाने का निरीक्षण करने आ सकते हैं, लेकिन ऐसा हो गया। डीसीपी अचानक थाने पहुंचे तो यहां पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गये। सतर्क हो कर पुलिस कर्मी अपने अभिलेख दुरस्त करने में जुट गए।

महिला डेस्क की ली पूरी जानकारी

बेकनगंज थाने में महिला हेल्प डेस्क के पास महिला पुलिस कर्मी से जानकारी लेते डीसीपी सेंट्रल व एसीपी अनवरगंज

बताया गया है कि अचानक थाने पहुंचे डीसीपी सेंट्रल ने थाना प्रभारी तथा एसीपी से जरूरी जानकारी लेने के बाद यहां अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी ने थाने में स्थापित महिला डेस्क पर जाकर यहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों से कई बिंदुओं पर बात की और निर्देश दिये कि थाने में शिकायत लेकर आने वाली हर महिला की पूरी बात सुनकर उसकी समस्या का इस तरह से हल किया जाए जिससे पीड़ित को महसूस हो कि उसके साथ न्याय हुआ है और पुलिस ने उसकी समस्या का निस्तारण कराया है।

थाना प्रभारी से कहा लेबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराएं

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाना परिसर, कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई, पुलिस बल की उपस्थिति एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली और पैनी नजरों से व्यवस्थाओं को परखा भी। डीसीपी ने थाना प्रभारी से कहा कि लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण कराए इस बात का ध्यान रखें कि लंबित मामलों की शासन स्तर पर समीक्षा की जा रही है। हर प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही डीसीपी ने यह भी कहा कि थाने पर जो भी फऱियादी आए उसके साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार किया जाए अगर किसी के साथ अभद्र व्यवहार की जानकारी मिली तो ऐसा व्यवहार करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

पैदल गस्त कर जीता विश्वास, कराया सुरक्षा का अहसास

शुक्रवार को जुमें की नमाज होने के चलते डीसीपी सेंट्रल ने बेकनगंज थाने की सद्भावना चौकी पर काफी समय बिताया। जुमें की नमाज को देखते हुए डीसीपी ने सद्भावना चौकी से आसपास के क्षेत्र में पैदल गस्त की इस दौरान एसीपी अभिषेक राहुल व बेकनगंज थाना प्रभारी भी साथ में चल रहे थे। डीसीपी ने पैदल गस्त के दौरान रुक रुककर क्षेत्रीय लोगों से बात भी की जिससे वह आम लोगों का विश्वास भी जीत सके और आम लोगों को सुरक्षा का अहसास भी करा सके। पैदल गश्त के दौरान डीसीपी ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की सतर्कता का संदेश दिया। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि क्षेत्र में पुलिस बल लगातार की जाती रहे इससे आम लोगों को विश्वास में लेने में बहुत सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *