खाली प्लाट में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या

निशंक न्यूज

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नानकारी में एक खाली पड़े प्लाट में अज्ञात आरोपियों ने युवक को ईट मारकर मरणासन्न कर दिया। सुबह क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने युवक को इलाज के लिए भेजा जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

युवक की हत्या के बाद घटनास्थल की जांच करती पुलिस।

एसीपी कार्यालय में करता था सफाई

नानकारी माधव नगर निवासी तीस वर्षीय सोनू जो कल्याणपुर एसीपी कार्यालय में सफाई का काम करता था पिछले कई माह से काम पर नहीं जा रहा था। वह अपने बड़े भाई गांधी और उसकी पत्नी शारदा के साथ रह रहा था। भाभी शारदा ने बताया कि मंगलवार शाम को सोनू घर से कही चला गया था और लौट कर घर नहीं आया, परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की। शराब का लती होने के चलते वह अक्सर कहीं चला जाता था और वापस आ जाता था इसलिए किसी को ज्यादा चिंता नहीं हुई।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व क्षेत्रीय लोग।

खेल रहे बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो खुला मामला

बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे खाली प्लाट के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खाली प्लाट में गेंद चली गई जिसकी बाउंड्री फांद कर बच्चे गेंद निकालने गए तो बच्चों ने सोनू को लहूलुहान हालत में देखा,उसके सिर की ईट से कुचला गया था। जिसकी सूचना बच्चों ने घर आकर दी। वह परिजनों के साथ खाली प्लाट में पहुंची तो सोनू को मरणासन्न अवस्था में पाया वहीं पास खून से सनी ईट भी मिली। परिजन सोनू की सांस चलते देख उसे कल्याणपुर स्थित सीएचसी अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया जहां बुधवार शाम इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। भाई सतीश ने बताया कि उनके परिवार में पिता रामवीर, मां रेशमा,भाई विनोद अनिल,मोहन बहन संगीता और पूनम हैं। सभी की शादी हो चुकी है और वह सभी नानकारी में ही अलग अलग मकानों में रहते हैं। शराब का लती होने के चलते सोनू की शादी नहीं हुई थी। वहीं अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *