आलोक ठाकुर
नए साल के पहले तीन दिन पुलिस शहर में मार्ग दुर्घटनाएं व सड़क पर स्टंटबाजी तथा नशे में हंगामा करने की घटनाओं को रोकने में व्यस्त रही। पुलिस की काफी समय एक दूसरे को नए साल की बधाई देने व घर तथा कार्यालय में बधाई देने वालों का स्वागत करने में बीता लेकिन रविवार को इन सब कामों से राहत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार की रात से एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसने में अपना ध्यान केंद्रित किया और पहले सोमवार को शहर में सक्रिय लुटेरों, मोबाइल छीनने वालों तथा वाहन चोरी करने वालों पर जोरदार प्रहार किया। जहां सेंट्रल जोन की पुलिस ने लुटेरों के साथ ही मोबाइल की छिनैती करने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोचा वहीं डीसीपी पश्चिमी की टीम ने वाहन चोलों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला अब इन लुटेरों, छिनैती करने तथा वाहन चोरी करने वालों की सर्दी हवालात में कटेगी। राहगीरों को लूटने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा सकती है।
आटो में बिठाकर लूटते थे अब सर्दी कटेगी जेल में
कानपुर के रहने वाले कुछ शातिर युवक शहर में आने वाले दूसरे प्रदेश के लोगों को सवारी की तरह आटो में बिठाते थे इसके बाद सूनसान इलाके में इन्हें लूट लेते थे। ऐसी घटनाओं से कानपुर पुलिस की दूसरे प्रदेशों में भी आलोचना हो रही थी। चमनगंज पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा कर शहर पुलिस की किरकिरी होने से बचा लिया। पुलिस ने गिरोह के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनपर गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट लगाने की तैयारी की जा रही है।
बताया गया है कि पिछले दिनों इन लुटेरों ने अहमदाबाद से आए एक व्यक्ति को आटो में सवारी बनाकर बिठाया और कुछ आगे जाने के बाद सूनसान इलाके में मारपीट कर उससे करीब 11 हजार रुपये लूट लिये। दूसरे जनपद से आए लोगों के साथ लूट की घटना को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने गंभीरता से लेकर अपनी टीम के साथ ही अन्य थानों की टीम को भी इस गिरोह के सदस्यों का पता कर इन्हें गिरफ्तार करने के लिये लगाया। बताया गया है कि सटीक सुचना पर पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लूटा गया कुछ माल बरामद किया। पकड़े गए लुटेरे अलग-अलग थानाक्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों से कुच महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है जिसके आधार पर इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस गिरोह ने पिछले दिनों नेपाल के रहने वाले तीन लोगों के साथ लूट की वारदात की थी। यह नेपाली अहमदाबाद से कानपुर आए थे और बस बदलने के लिये जा रहे थे तभी लुटेरों ने इन्हें आटो में सवारी बनाकर बिठाया और बाद में मारपीट कर करीब 11 हजार रुपये लूट लिये थे। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के इस गिरोह के खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।
मोबाइल छीनने वालों को चमनगंज पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को लाटूश रोड निवासी फौजिया खान पीरोड से बजरिया पैदल जा रही थीं। इस दौरान हरसहाय स्कूल के पास स्कूटी सवार दो लुटेरों ने उनका मोबाइल छीन लिया था, जिसका बजरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी हुई थी।इस बीच सोमवार सुबह चमनगंज पुलिस चंद्रिका देवी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि डिप्टीपड़ाव के पास एक गली में दो युवक चोरी व लूट के मोबाइल बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम बेकनगंज निवासी इकराम और अल्तमश हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी व लूट के 7 मोबाइल बरामद किए। पुलिस के अनुसार यह गैंग मेले आदि में भी जाकर लूटपाट करने वाले शातिरों के संपर्क में था पुलिस उनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अल्तमश बाइक चलाता था, जबकि इकराम लूट की घटना को अंजाम देता था। आरोपियों के पास से घटना में शामिल स्कूटी बरामद की गई है।

चोरी की बुलट के साथ शातिर वाहन चोर पकड़े गए
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के कल्याणपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुलेट बाइक चोरी कर फरार हो रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर चोर चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य शातिर चोरों की तलाश की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
