शाबासः सफल रणनीति से पुलिस ने रोके 31 दिसंबर को होने वाले हादसे

अमित गुप्ता

पिछले कई सालों से 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत में जोश में होश होने के कारण होने वाले सड़क हादसों पर इस पार कानपुर पुलिस ने अपनी रणनीति से रोक लगा ली। नए साल के स्वागत में लोग सड़क पर तो निकले लेकिन जगह-जगह चेकिंग खास कर शराब के ठेकें के पास पुलिस की सक्रियता के चलते वह अपना होश नहीं खोने। जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार 31 दिसंबर की रात कई बड़ा सड़क हादसा नहीं हुआ और लोग घायल होने से बच गए किसी की जान भी नहीं गई। सड़क हादसा न होने पर साल के पहले दिन तमाम लोग पुलिस की कुशल रणनीति की तारीफ करते नजर आए।

सड़क पर रहे पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारी

साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को हादसे रोंकने के लिये पैदल गस्त करते सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार सिंह

नये साल के जश्न पर शराबियों के हुड़दंग पर अकूंश लगाने के लिये शहर पुलिस ने बुधवार की रात अभियान चलाया तो पहली बार नया साल का आगाज बिना किसी हादसे के हुआ। जानकारों का कहना है कि पिछले चार साल में यह पहला मौका है जब शहर में 31 दिसंबर की रातकोई बड़ा हादसा नहीं हआ जिसमें किसी की जान जाए अथवा कोई अतिगंभीर रूप से घायल हुआ हो। इसका प्रमुख कारण यह भी रहा कि पुलिस आयुक्त समेत सभी पुलिस अधिकारी रात दस बजे से सुबह चार बजे तक सड़क पर रहकर सड़क दुर्घटना रोकने के लिये सड़क पर तैनात किये गये पुलिस कर्मियों की सक्रियता पर नजर रखे रहे।

एडीसीपी को देख कांंप गया शराब बेचने वाला

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो रात में वाहनों की चेकिंक के दौरान पुलिस अधिकारियों का इस बात पर भी जोर रहा कि तय समय के बाद किसी भी ठेंगे पर शराब की बिक्री न होने पाए। ऐसा हुआ भी कल्याणपुर चौराहे पर स्थित देसी शराब ठेके पर एडीसीपी कपिल देव मौके पर पहुंचे और एक लड़के को पैसा देकर शराब लाने को कहा। एडीसीपी उसके पीछे-पीछे गए। लड़के ने खिड़की खटकाकर शराब का एक पव्वा मांगा। जैसे ही ठेका संचालक ने खिड़की खोलकर शराब देने का प्रयास किया, पीछे पुलिस को देख उसके होश उड़ गए। उसने कांपते हुए खिड़की बंद कर पैसे बाहर फेंक दिए और कहा- शराब रात को नहीं मिलती। इस पर एडीसीपी ने उसे बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि ठेका बंद होने के बाद चोरी-छिपे शराब बेचते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देर रात एडीसीपी मय फोर्स कल्याणपुर के इंद्रा नगर चौराहे पर पहुंचे तो वहां चल रही शराब पार्टी में पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। सभी शराबी मौके से भाग निकले। इसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने कई गाड़ियों के कागज चेक किए। कई लोगों के पास से शराब मिली, जिसके बाद गाड़ियों का चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *