निशंक न्यूज
कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को देर रात जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। युवक नशे का लती था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रावतपुर एम ब्लाक निवासी प्रिंसिपल पद से रिटायर्ड प्रेम शंकर के पैंतालीस वर्षीय पुत्र प्रभात चंद्र शुक्ला उर्फ राजन ने मंगलवार को कमरे में बिजली के तार से पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मां शिवकांति खाना देने पहुंची तो राजन को फांसी के फंदे पर लटका देख शोर मचाया। अन्य परिजनों के पहुंचने पर घर में रोना पीटना शुरू हो गया। बेटे के नशे के लती होने के चलते उससे परिजन बहुत कम बात करते थे।
मां शिवकांति ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे इकलौता बेटा राजन नशे की हालत में घर आया और अपने कमरे में चला गया वह झगड़ा न करने लगे इसलिए उसके कमरे में कोई नहीं गया। कमरे से बाहर न निकलने पर मंगलवार देर रात वह खाना लेकर गईं। दरवाजा खटखटाने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो जानकारी हुई।
आगे बताया कि बेटा राजन अविरल गंगा अभियान के राम जी त्रिपाठी के चौबेपुर स्थित रामजी श्यामजी आईटीआई में इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन के पद पर कम कर रहा था। राम जी स्वयं उसे लेकर और छोड़ने जाते थे। कल वह काम पर नहीं गया था। घर में पत्नी मीनाक्षी जो नर्स का काम करती हैं वहीं उसकी दो बेटी भूमि और अंशिका छात्रा हैं।
