Murder: अपमान का बदला लेने के लिये सिर कुंचकर साथी को मार डाला

आलोक ठाकुर

निराला नगर रेलवे मैदान में पेट्रोल पंप के सेल्स मैन की हत्या नशे में किये गये अपमान का बदला लेने के लिये उसके साथियों ने ही की थी। हत्या करने के पहले तीनों ने एक साथ तीन अलग-अलग स्थान पर जाकर शराब पी थी। पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही दो हत्याभियुक्तों के गिरफ्तार कर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर लिया। पकड़े गये युवकों की निशांदेही पर पुलिस ने सेल्स मैन की हत्या में इस्तेमाल किया गया ईंटा भी बरामद कर लिया।

सोमवार का निराला नगर रेलवे मैदान में मिला था युवक का शव

बताते चलें कि सोमवार की सुबह एक सुचना पर पहुंची पुलिस ने गोविंद नगर थानाक्षेत्र में स्थित निराला नगर रेलवे मैदान में एक युवक का शव बरामद किया था। युवक की हत्या भारी वस्तु से सिर पर प्रहार कर की गई थी। डीसीपी कार्यालय व पुलिस चौकी के पास ही युवक की हत्या किये जाने की घटना को गंभीरता से लेकर डीसीपी साइध दीपेंद्र चौधरी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की थी और गोविंद नगर पुलिस को आदेश दिया था कि इस घटना से पुलिस की किरकिरी हो सकती है इसलिये जल्द से जल्द मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना का खुलासा किया जाए।

मोटर साइकिल से हुई थी मरने वाले की पहचान

बताया गया है कि जिस स्थान पर युवक का खुन से लतपत शव मिला था उसके पास ही एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी थी। इस बाइख को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो मरने वाले की पहचान मूलरूप से नर्वल थानाक्षेत्र में रहने वाले राहुल अवस्थी के रूप में की जो वर्तमान में हनुमंत बिहार थानाक्षेत्र में रह रहा था और एक पेट्रोल पंप पर सेल्स मैन का काम करता था। युवक के परिवार वालों से पुलिस को पता चला कि राहुल शराब पीने का लती था और उसकी इसी लत के कारण कुछ दिन पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया था इसके बाद से वह घर पर ही था।

शऱाब पीने की लत से मिला पुलिस को क्लू

सेल्समैन द्वारा अक्सर शराब पीने की लत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस दिशा में पड़ताल तेज की तो पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने का क्लू मिल गया। पुलिस ने अपने सूत्रों से राहुल के मिलने वालों तथा साथ काम करने वालों से पता किया तो सामने आया कि वह अक्सर कामता शर्मा नाम के युवक के साथ शराब पीता था। पुलिस कामता तक पहुंची तो इस हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने कामता से मिली जानकारी के आधार पर घटना में कामता के साथ रहे उसके रिश्ते के भतीजे को हिरासत में लिया तो हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई।

राहुल ने शराब के नशे में किया था अपमानित

इस अंधे हत्याकांड का खुलासा होने के बाद मंगलवार को डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि कामता व उसके भतीजे ने अपमान का बदला लेने के लिये पेट्रोल पंप के सेल्स मैन की हत्या की थी। यह तीनों अक्सर साथ में ही शराब पीते थे। चार दिन पहले राहुल ने शराब के नशे में कामता को एक विवाद के बाद भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित किया था। इस अपमान का बदला लेने के लिये कामता ने अपने भतीजे की मदद से रविवार को शराब पीने के लिये बुलाया और तीनों ने अलग-अलग तीन स्थानों पर जाकर शराब पी। इसके बाद जब राहुल ज्यादा नशे में हो गया तो यह दोनों उसे उसकी ही बाइक से लेकर निराला नगर मैदान में पहुंचे और अपमान का बदला लेने के लिये पहले से बेल्ट से उसे बुरी तरह पीटा बाद में अधिक नशे में होने के कारण इन दोनों ने राहुल की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और उसे शव तथा उसकी बाइक को मैदान में छोड़कर भाग गये।

बहन से लिये पैसे का करता था तकादा

डीसीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले कामता शर्मा ने राहुल की बहन से पांच सौ रुपये उधार लिये थे इन पैसों की उसने शराब पी डाली। इसके बाद से राहुल अक्सर कामता से इस बात पर नाराजगी जताता था कि उसने बहन से पैसे क्यों उधार लिये। इसके साथ ही वह कामता से इन पांच सौ रुपये का तकादा करता था। इस बात से कामता व राहुल में विवाद चलता था लेकिन हत्या का मुख्य वजह शराब के नशे में राहुल द्वारा किये गये अपमान का बदला लेना था।

अब रेलवे मैदान में होगी पेट्रोलिंग

डीसीपी कार्यालय तथा गोविंद नगर चौकी के पास रेलवे मैदान में युवक की हत्या करने की बात को गंभीरता से लेकर डीसीपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया वह स्थान काफी सूनसान है लेकिन इस घटना के बाद तय किया गया है कि रेलवे मैदान के सूनसान इलाकों में भी पुलिस की पेट्रोलिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *