Aligarh: शिक्षक की हत्या में प्रेम त्रिकोण की तरफ घूमी पुलिस की सुई

ओपी पांडेय

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में अध्यापक की हत्या के मामले में पुलिस की जांच प्रेम त्रिकोण की तरफ घूमी है। बिंदुवार जांच कर रही पुलिस की सुई प्रेम त्रिकोण की तरफ जाने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पुलिस की कुछ खास जानकारी मिली है माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर हत्या के सही कारण सामने ला सकती है। घटना के बाद ही मौके पर पहुचे एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने भी प्रारंभित जांच तथा अपने अनुभव के आधार पर कहा था कि अध्यापक की हत्या करने वाले उसके करीबी हो सकते हैं।

यूनिवर्सिटी से जुड़े एबीके यूनियन हाई स्कूल में अध्यापक थे राव दानिश

बताया गया है कि जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अमीर निशा बाजार में स्थित हसन मंजिल में रहने वाले राव हिलाल वारिस के पुत्र 43 वर्षीय राव दानिश एबीके यूनियन हाई स्कूल में अध्यापक थे संपन्न घर के राव दानिश की नौकरी कुछ साल पहले ही इस स्कूल में अध्यापक के पद पर हुई थी। वह लगभग रोज ही खाना खाने के बाद टहलने के लिये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जाते थे और इसके बाद घर लौट आते थे लेकिन बुधवार को यूनिवर्सिट परिसर में मौलाना आजाद कैंटीन के पास पहुंचे थे कि तभी यहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने कनपटी पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

घटना के दिन अध्यपाक के परिजनों से बात करते एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन

हत्यारों ने अध्यापक से पूछा था पहचानते हो या नहीं

जिस तरह से हमलावरों ने गोली मारने के पहले अध्यापक से पूंछा कि वह उन्हें पहचानते हैं कि नहीं उससे इस बात का संकेत मिलता है कि हमलावर पहले से अध्यापक राव दानिश को पहचानते थे वह इस बात की पुष्टि करना चाहते थे कि अध्यापक उन्हें पहचानते हैं अथवा नहीं। इसके अलावा अध्यापक के मिलने जुलने वालों को ही इस बात की जानकारी होगी कि वह कितने बजे टहलने के लिये निकले हैं। इन बातों के आधार पर पुलिस का मानना है कि हमलावर अध्यापक के परिचित हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने भी प्रारंभिक जांच के बाद संदेह जताया कि हमलावर राव दानिश के परिचित हो सकते हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रेम त्रिकोण में हत्या के मिल रहे संकेत

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों को दबोचने के प्रयास में दिन रात एक किये पुलिस ने जमीनी विवाद, पैेसे के लेन देन के साथ ही अध्यापक की ससुराल की तरफ भी नजरे गड़ाईं लेकिन उसकी जांच की सुई प्रेम त्रिकोण के बिंदु पर आकर टिक गई है। पुलिस को पता चला है कि एक महिला को लेकर अध्यापक कुछ लोगों की आंख की किरकिरी बन गया था। इसे लेकर भीतर ही भीतर खिचड़ी पक रही थी लेकिन बेहद संपन्न व आम लोगों के बीच असर रखने वाले परिवार से जुड़े होने के कारण अध्यापक का यह मामला दबा रहा। पुलिस सूत्रों का मानना है कि इसी विवाद के चलते अध्यापक को निशाना बनाया गया पुलिस को कुछ कड़ियां मिली हैं एक दो दिन में ही पुलिस इन कड़ियों को जोड़कर इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का खुलासा कर अध्यापक को गोली मारने वालों का नाम सार्वजनिक कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *