Operation Sindoor पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live: ऑपरेशन सिंदूर कितने बजे और कब क्या-क्या हुआ… सेना ने बताई हर एक बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीती रात भारतीय सेना ने पाक को कड़ा सबक सिखाया है। आतंकियों का गड़ बन चुके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी शिविरों पर सेना ने हमला किया।

Operation Sindoor के नाम से सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान के बारे में प्रेस ब्रीफिंग विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरी जानकारी दी।

7 May 202511:31:13 AM

Operation Sindoor: सेना ने कहा- आतंक की कमर तोड़नी जरूरी था

भारतीय सेना ने कहा कि आतंक की कमर तोड़नी जरूरी था इसलिए ये हमला किया गया। पीओके में भारतीय सेना ने घुसकर आतंक के ठिकानों को तबाह किया है।

7 May 202511:14:05 AM

Operation Sindoor LIVE मुजफ्फराबाद में था लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर, जिसे किया गया तबाहः सेना

सोफिया और व्‍योमिका ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में  सबसे पहला सवाई नाला मुजफ्फराबाद में लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने कहा कि सेना ने इसी ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया।
7 May 202511:10:37 AM

Operation sindoor LIVE Updates लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गएः कर्नल सोफिया

कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान में तीन दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान और पीओके में नौ टारगेट पहचाने गए थे और इन्हें हमने तबाह कर दिया। लॉन्चपैड और ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए।

7 May 202511:07:16 AM

Operation Sindoor: ये हमला जरूरी थाः सेना

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि ये हमला करना जरूरी था। रात 1:03 बजे और 1:30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर किया गया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों के परिजनों को न्‍याय देने के लिए यह ऑपरेशन हुआ।

7 May 202511:02:30 AM

Operation Sindoor कार्रवाई बेहद नपी-तुली और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से की गईः विदेश सचिव

7 May 202511:00:41 AM

Operation Sindoor आतंकियों को न्याय के कठघरे में लाना बेहद जरूरी थाः विदेश सचिव

विदेश सचिव ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में आक्रोश है। भारत सरकार ने पाकिस्तान  के संबंधों को लेकर कुछ कड़े कदम उठाए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों को और साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाना बेहद जरूरी था। पाकिस्‍तान पल्‍ला झाड़ने और आरोप लगाने में ही व्‍यस्‍त रहा है। पाकिस्‍तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि आतंकी और हमले कर सकते हैं, ऐसे में इन्‍हें रोकना जरूरी था।

7 May 202510:59:25 AM

Operation sindoor कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया जैश और हिजबुल के ठिकानों को कैसे तबाह किया गया

विदेश सचिव के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 और 7 मई की रात को कैसे भारतीय सेना ने जैश और हिजबुल के ठिकानों को तबाह किया।

7 May 202510:55:45 AM

Operation sindoor LIVE Updates जम्‍मू-कश्‍मीर को पिछड़ा बनाए रखने के लिए हुआ पहलगाम हमलाः मिस्री

विदेश सचिव मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, पहलगाम आतंकी हमला बेहद कायरतापूर्ण था। हमले में परिवार के सामने लोगों की हत्‍या की गई है। इतना ही नहीं, आतंकियों ने लोगों से कहा कि इस हमले की जानकारी अपनी सरकार को दें। यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की अच्छी स्थिति और शांति को प्रभावित करने के लिए किया गया था। जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले साल सवा दो करोड़ से टूरिस्‍ट कश्मीर आए थे। पाकिस्‍तान की ओर किए गए इस आतंकी हमले का मकसद विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर जम्‍मू-कश्‍मीर को पिछड़ा बनाए रखना था।

7 May 202510:52:38 AM

Operation Sindoor भारत ने अपने अधिकार का उपयोग कियाः विक्रम मिस्री

विदेश सचिव मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत ने अपने अधिकार का उपयोग किया है और इसी के जरिए आतंकियों का सफाया किया गया है।
7 May 202510:49:33 AM

Operation Sindoor: 26/11 के बाद पहलगाम आतंक हमला सबसे बड़ी घटनाः विक्रम मिसरी

विदेश सचिव मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि आप सभी का जानते हैं कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को लश्कर से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया। आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्‍या कर दी। देश में 26/11 के बाद यह आतंक की सबसे  बड़ी घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *