करते थे गोतस्करी, पुलिस को गोली लगी तो गिड़गिड़ाने लगे

निशंक न्यूज।

राजस्थान में रहने वाले युवक कानपुर देहात में आकर गो तस्करी करते थे और मौका लगने पर गोकशी भी कर लेते थे। यह तस्कर इस बार कानपुर देहात आकर पुलिस के जाल में फंस गये। यहां पुलिस ने घेराबंदी को पहले इन्होंने पुलिस पर गोली चलाई लेकिन जब पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनके पैर में गोली लगी तो वह बचने के लिये गिड़गिड़ाने लगे। पुलिस से गो तस्करों की यह मुठभेड़ कानपुर देहात के शिवली थानाक्षेत्र में हुई। दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेजा गया।

दो गो तस्करों के पैर में लगी गोली

शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने के बाद टीन टपरिया कोटा राजस्थान का मोहर सिंह व राजू को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन तथा एक बाइक बरामद की गई है। बताया गया है कि शिवली पुलिस 16 दिसंबर की रात पुलिस टीम बैरी-मैथा रोड स्थित हृदयपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जिसमें दोनों शातिरों के पैरों में गोली लगी। पुलिस की गोली लगते ही वह गिड़गिड़ाने लगे। इसके बाद उन्हें रात करीब 11 बजे हृदयपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरोह के तीन सदस्यों की तलाश

पुलिस पूछताछ में दोनों घायलों ने बताया कि वे गौवंश की तस्करी कर उन्हें काटने व बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामपुर गजरा गांव के जंगल में कुछ गौवंश पकड़ कर बांधे थे। ग्रामीणों को इसकी भनक लगने पर उन्हें छोड़कर फरार हो गए थे। इनके साथी राजस्थान का ही राघव व सिकंदरा के गांधी नगर का शादाब व औरैया का नसरूदीन शामिल रहते थे। तीनों फरार हैं। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *