उम्र 19 साल और दिमाग इतना शातिर,फंस गया कानपुर देहात में

आलोक ठाकुर

मध्य प्रदेश में रहने वाला 19 साल का एक युवक बहुत शातिर निकला। उसने जालसाजी का एेसा तरीका निकाला कि कोई भी उसके जाल में फंस जाए लेकिन लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले इस शातिर को पता नहीं था कि कानपुर देहात की पुलिस अब हर बिंदु की गहराई तक जाकर जांच कर रही है। इस नवयुवक जालसाज ने कानपुर देहात का दरोगा बनकर एक युवक को ठगने का प्रयास किया और वह कानपुर देहात पुलिस के जाल में फंस गया। अब इस जालसाज की सर्दी जेल में गुजरेगी।

कोई पुलिस बनकर फोन करें तो घबराएं नहीं जानकारी देंः एसपी देहात

इस जालसाज के पकड़े जाने और उससे मिली जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक देहात श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी बनकर किसी भी काम के लिये पैसे मांगे तो कोई घबराए नही जानकारी दें। जालसाज लोगों को ठगने के साथ ही पुलिस की क्षवि भी आम लोगों के बीच में खराब कर रहे हैं। ऐसे जालसाजों से लोगों को बचाने के लिये कानपुर देहात पुलिस ने अपने संजाल को सक्रिय कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर क्राइम टीम को भी सक्रिय किया गया है।

मध्य प्रदेश के युवक ने कानपुर देहात में की ठगी

कानपुर देहात में एक ग्रामीण को ठगने के प्रयास की घटना के संबंध में बताया गया है कि कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र में फरीदपुर में रहने वाले अजय कुमार द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर वादी के बिजली का बिल कम करवाने को लेकर ठगी करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रहने वाले अखिलेश यादव के पुत्र निगम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस जालसाज ने बिजलेंस टीम कानपुर देहात का फर्जी दरोगा बनकर फरीदापुर गांव में रहने वाले रवि यादव से बिजली विभाग का मुकदमा खत्म कराने के नाम पर 25,000 रुपये मांगे। इस फोन को रवि यादव ने टेप करने के बाद अॉडियो वायरल कर दिया।

एसपी देहात ने की सख्ती तो हाथ आया जालसाज

फर्जी दरोगा बनकर वसूली का प्रयास करने का यह आडियो पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। हर बिंदू की गहराई से जांच करने पर विश्वास करने वाली पुलिस अधीक्षक ने इसकी तरह तक जाने के लिये इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी और गहराई तक जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा समाप्त कराने के नाम पर वसूली का प्रयास करने वाले निगम यादव को 10000 रूपये व 02 एन्ड्रोयड मोबाइल, 01 मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स के साथ हवासपुर चौराहे से करीब 100 मीटर पहले सीएचसी संदलपुर वाले रोड थाना क्षेत्र मंगलपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से प्राप्त मोबाइल में 62 जनपदों से सम्बन्धित 1019 एफआईआर व 44 क्यूआर कोड मिले। उक्त प्राप्त सभी एफआईआर के माध्यम से अभियुक्त सम्बन्धित से सम्पर्क कर फर्जी अधिकारी,दरोगा बनकर लोगों से ठगी करके क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे डलवाता था।

यूपी कॉप एप से निकालता था एफआईआऱ की कापी

शातिर जालसाज निगम यादव से पूछतांछ में सामने आया कि वह अपने मोबाइल में यूपी कॉप एप से प्रथम सूचना रिपोर्ट को डाउनलोड व स्क्रीनशॉट ले लेता था इसके बाद मेरी पंचायत एप डाउनलोड कर प्रथम सूचना रिपोर्ट के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व ग्राम के अन्य लोगों के नम्बर पर कॉल करके एफआईआर में आरोपी व्यक्तियों का नम्बर प्राप्त कर उनके मुकदमे को खत्म कराने का लालच देकर अधिकारी बनकर जनता के लोगों से बात कर मुकदमे से नाम हटवाने अथवा मुकदमा खत्म कराने के नाम पर पैसा वसूल कर लेता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *