निशंक न्यूज
कानपुर। हनुमान जी के चित्र पर एक महिला द्वारा नृत्य करने के आपत्तिजनक वीडियो से कानपुर के सनातन प्रेमियो में आक्रोश है। बुधवार को शहर के प्रमुख हनुमान मन्दिर पनकीधाम के महन्त कृष्णदास व भाजपा के मीडिया प्रभारी ने पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी नाराजगी जतायी और एेसी आपत्तिजनक हरकत करने वाली महिला तथा उसे परोक्ष संरक्षण देने वालो पर कार्यवाही की मांग की। पुलिस आयुक्त ने इस मामले में कडी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
पुलिस आयुक्त से मिलने के बाद पनकीधाम के महन्त कृष्णदास जी ने कहाकि पुलिस आयुक्त रघुबीरलाल ने इस मामले में दोषी लोगो के खिलाफ ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया है। पुलिस आयुक्त ने महन्त को बताया कि घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा, उसकी गिरफ्तारी की जायेगी।
पनकी धाम मंदिर में वर्ग विशेष की महिला ने हनुमान जी के बैनर के ऊपर डांस कर उद्दंडता करी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ इसके विरोध में पनकी मंदिर के महंत कृष्णदास जी व उत्तरप्रदेश बीजेपी कार्यकारणी के मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा जी ने कहा पहले भी कई बार कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा किया है उन्होंने कहा कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाया है इस लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त महोदय से कहा कि इनपर कठोर कार्यवाही की मांग करी जिनके साथ दर्जनों संतसमाज के साथ पुलिस आयुक्त के पास जा कर ज्ञापन दिया। कानपुर कमिश्नर रघुवीर लाल जी ने महंत व समस्त समाज सेवियों के सामने एफ आई आर लिखवा कर मुकदमा पंजीकृत कराया और आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द से जल्द करवाही की जाएगी जिसके लिए उन्होंने एक टीम का गठन कर रवाना किया और उन्होंने कहा दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
