निशंक न्यूज
मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित कर दिया। 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले इस कार्रवाई को कांग्रेस का बड़ा एक्शन माना जा रहा है। इधर नवजोत कौर के बयान को लेकर विरोधी दलों भाजपा तथा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किये जाने की घोषणा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई. जिसमें कहा गया, डॉ नवजोत कौर सिद्धू को तुरंत प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है।
मीडिया में सामने आया था नवजोत का विवादित बयान
बताया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू एक बयान मीडिया पर सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था, जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है। नवजोत कौर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। बताते चलें कि पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
नवजोत कौर सिद्धू ने दी सफाई
इधर सोमवार को नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये वाले बयान पर राजनीतिक विवाद खड़े होने के बाद सफाई दी कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। कौर ने एक्स पर रविवार शाम लिखा, मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को किस तरह तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।
