रवि शर्मा
कानपुर की जेल में बंद महाठग रविंद्र नाथ सोनी की पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड हासिल कर ली है।कल सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली रिमांड में पुलिस सबसे पहले उसे जेल से मेडिकल के लिए ले जाएगी जिसके बाद उससे गुप्त स्थान पर पुलिस पूछताछ कर ठगी की लगभग एक हजार करोड़ की रकम का पता लगाने का प्रयास करेगी।पुलिस की अब तक की तफ्तीश में कई चौकाने वाली बातें सामने आई है।सिर्फ 42 लाख की ठगी में जेल गया सोनी वास्तव में महाठग निकला जिसके जेल जाते ही कानपुर पुलिस से कई लोगों ने संपर्क कर उनके साथ हुई सैकड़ों करोड़ की ठगी की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने तीन मामलों में एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

20 से ज्यादा कम्पनी और लगभग दो दर्जन खातों की हुई जानकारी
पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में आरोपी रविंद्र सोनी द्वारा ठगी के लिए लगभग 20 से ज्यादा कम्पनी खोले जाने की बात सामने आई है।ब्लू चिप नामक कंपनी के माध्यम से भी कई बड़ी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।यह कंपनी 2016 से संचालित की जा रही थी। उसकी ठगी का नेटवर्क भारत के साथ साथ कई अन्य देशों जैसे अमेरिका,दुबई, कनाडा,जापान में भी फैला है।इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके गुर्गों ने कई कंपनी तो बंद कर दी लेकिन अमेरिका में अभी भी इसकी लगभग डेढ़ दर्जन कंपनी एक्टिव है और उसे गुरमीत नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला की इनसे ठगी के पैसे को क्रिप्टो करेंसी में तब्दील कर लिया है और इसकी आठ क्रिप्टो करेंसी की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है।पुलिस को आशंका है की इस महाठगी में इसके साथ इसका परिवार भी जुड़ा है।पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए इसके परिवार के सदस्यों की भी कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है।
सोनू सूद के साथ कई लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा समन
पुलिस के अनुसार महाठग रविंद्र सोनी ठगी करने के लिए फिल्मी सितारों के साथ कई अन्य सेलिब्रिटी के साथ बनाएं गए वीडियो का सहारा लेकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम देता था।फिल्म अभिनेता सोनू सूद के साथ उसके कई फोटो और वीडियो पुलिस के हाथ लगे है। वह सोनू सूद को अपना पार्टनर बताता और द ग्रेट खली जैसी हस्तियों के साथ ली गई तस्वीरों को दिखा ठगी की पटकथा तैयार करता था। सूत्रों के अनुसार अभिनेता सोनू सूद ने एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा से फोन पर बातचीत कर अपना पक्ष रखा है लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भी समन कर पूछताछ के लिए बुलाएगी।
अमेरिका में रह रही पत्नी के पास है ठगी की रकम का खजाना
विश्वत्र पुलिस सूत्रों के अनुसार शातिर ठग ने दो शादियां की थी जिसके बाद उसने एक पत्नी से तलाक ले लिया और उसकी दूसरी पत्नी अमेरिका में रहती है जिसके पास ठगी की मोटी रकम होने की बात सामने आ रही है।पहली पत्नी को भी सिर्फ इसलिए तलाक देने की बात सामने आ रही है जिससे वो ठगी के रुपयों को इस्तेमाल कर एलेमानी के रूप में दी जान वाली रकम में भी ठगी गई अकूत संपत्ति और दौलत को ठिकाने लगा सके।
सोफे में डॉलर्स रखते और आलीशान जीवन के कई वीडियो हुए वायरल
महाठाग रविंद्र सोनी के कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे है जिसमें उसकी आलीशान जीवन शैली के साथ उसको सोफे के अंदर डॉलर्स रखते भी साफ देखा जा सकता है।वही महंगी गाड़ियों और बिलियर्ड्स खेलते भी उसके कई वीडियो सामने आए है।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका नेटवर्क देश ही नहीं विदेशों में भी फैला हुआ है।
पुलिस आयुक्त ने किया एस आई टी का गठन

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने मामले की गंभीरता और महाठगी के कई देशों से लिंक को देखते हुए आई पी एस अंजली विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमे एक एसीपी और चार इंस्पेक्टर शामिल होंगे। आई आई टी कानपुर से पढ़ी आई पी एस अंजली विश्वकर्मा साइबर क्राइम में खास जानकारी रखती है और उनके द्वारा इस मामले में आरोपित के साथ साथ उसके परिवार के बैंक खातों,कंपनी से ज्यादा और ठगी में शाम होने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
रकम बरामद करेगी पुलिस
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि आरोपित की न्यायालय से पुलिस ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड हासिल की है जिसमें उसके सिंडिकेट से जुड़े लोगों का पता लगाने और ठगी की गई रकम को बरामद करने का प्रयास पुलिस करेगी।उसे दिल्ली और देहरादून में ले जाया जाएगा।उसकी 20 से ज्यादा कंपनी और लगभग दो दर्जन से ज्यादा बैंक खातों के विषय में भी जानकारी प्राप्त हुई है।कई देशों में इसका नेटवर्क फैला है।इसमें हम कई एजेंसी का भी सहारा ले रहे है।कई सेलिब्रिटी के साथ इसके परिवार के सदस्यों को भी हमने पूछताछ के लिए समन किया है। हम जल्द इसके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर ठगी की रकम रिकवर करने का प्रयास करेंगे।
