चोटिल गिल वनडे सिरीज से बाहर, राहुल होंगे कप्तान

निशंक न्यूज डेस्क

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान घायल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल टी-20 के साथ ही वनडे टीम से भी बाहर हो गए हैं। अब गिल अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज में खेलते नजर आएंगे। रविवार को अफ्रीका के खिलाफ बनडे सिरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान किया गया जिसमें केएल राहुल को टीम का कप्तान घोषित किया गया। इसके साथ ही टीम में ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है।

अक्षर पटेल व सिराज को भी टीम में स्थान नही

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सिरीज तीस नवंबर से शुरू हो रही है। बन वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया। वह अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चोट लगने से घायल हो गये थे। गर्दन की चोट के चलते वह मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए थे और भारतीय टीम यह मैच तीस रन से हार गई थी अब टीम के सामने सिरीज गंवाने का खतरा मडरा रहा है। इस चोट के चलते गिल को दूसरे टेस्ट के साथ ही वनडे व टी-20 सिरीज से बाहर कर दिया गया। शुभमन गिल भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं अब उनके स्थान पर बल्लेबाज विकेट कीपर केएल राहुल का वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। गिर के स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की दो साल बाद वनडे टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इसके अलावा बीमारी के कारण टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में टी- 20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया। चयनकर्ताओं ने स्पिन गेंदबाज व बाएं हत्था बल्लेबाज अक्षर पटेल के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी वनड टीम से बाह कर दिया गया। अक्षर पटेल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम में स्थान दिया गया है।

गिल पर जोखिम नहीं लेना चाहता बोर्ड

कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट के कारण टेस्ट सिरीज के दूसरे मैच के साथ ही वनडे और टी20 सीरीज से इसलिये बाहर रखा गया क्योंकि बीसीसीआई टेस्ट व वनडे टीम के कप्तान व धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। अगले साल टी-20 विश्वकप क्रिकेट होना है। इसी के तरह गिल को आराम देने का फैंसला लिया गया। अब यह युवा भारतीय कप्तान अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में ही दोबारा भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलते नजर आ सकता है। गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया। गायकवाड ने पिछला वनडे मुकाबला दो साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था।  

वनडे के लिये भारतीय टीमः  

केएल राहुल कप्तान,रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

वनडेजगहतारीख
पहलारांची30 नवंबर
दूसरेरायपुर3 दिसंबर
तीसरेविशाखापटनम6 दिसंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *