निशंक न्यूज डेस्क।

कानपुर। विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में मतदाता झूमकर मतदान करने के लिए निकले। पहले चरण के मतदान में साठ फीसद से ज्यादा मतदान किया गया। इस भारी मतदान से राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम सधरने के साथ जिस तरह से मतदाता मतदान करने के लिये निकले उसके बाद दोपहर में ही निशंक न्यूज ने अनुमान लगाया था कि पहले चरण के मतदान 60 फीसद के करीब पहुंच सकता है। पहले चरण के मतदान में महागठबंधन व एनडीए के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है।
एनडीए व महागठबंधन ने लगा रखी है पूरी ताकत
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार दो चरण में मतदान हो रहा है। पहले चरण में गुरूवार को लगभग आधी 121 विधानसभा सीटो पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 11 नवम्बर को मतदान प्रस्तावित है। पहले चरण में बढ़त हासिल करने के लिए जहां एनडीए ने अपनी पूरी टीम को मैदान में उतार रखा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई जनसभाए करने के साथ ही पटना में रोड शो भी किया। वही गृहमंत्री अमित शाह स्वयं चुनाव पर पूरी नजर रखे रहे। उन्होंने कई जनसभाएं की और बिहार में चुनाव का कार्य देख रहे केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उनकी टीम के साथ एनडीए को आम मतदाता के पास उनके घर तक पहुंचने के लिए व्यापक रणनीति बनायी।

जेडीयू के नीतीश संभाले रहे मोर्चा
एनडीए के सबसे प्रमुख घटक दल जेडीयू के नेता नीतिश कुमार तथा उनकी कोर टीम के सदस्य जेडीयू के साथ ही बीजेपी हम तथा अन्य सहयोगी दलो के उम्मीदवारों को ताकत प्रदान करते रहे। जेडीयू की तरफ से नीतिश कुमार स्वयं मोर्चे पर डटे थे, और उन्होंने तमाम जनसभाएं कर जनता के मन को एनडीए सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की तरफ मोडने का काम किया। जिसका असर मतदान के लिए कतार में खडे मतदाताअों की बातचीत से भी साफ नजर आ रहा था।
महागठबंधन से तेजस्वी-राहुल ने संभाली कमान
दूसरी तरफ एनडीए को सरकार से हटाने के लिए महागठबंधन मतदान की तीथि घोषित होने के पहले से ही मैदान में डट गया था। महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जहां राजद के तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभालकर लगभग हर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और नीतिश सरकार के 20 साल के कार्यकाल में हुई गडबडियों के प्रति मतदाताअों में पनप रही नाराजगी को मजबूती देने में काफी हद तक सफलता पायी। मतदान के लिए कतार में खड़े कई मतदाता बदलाव की बात करते देखे गये। महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रिंयका गांधी तथा कन्हैया कुमार भी पूरी ताकत लगाये रहे।
धूप बढ़ने के साथ बढ़ा मतदान

गुरूवार को बिहार में पहले चरण का मतदान हुआ। जिसमें सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही। सुबह 11 बजे तक थमकर निकले मतदाताअों ने इसके बाद रफ्तार पकड़ी और इसका नतीजा यह रहा कि दोपहर दो बजे तक मतदान का प्रतिशत 44 फीसद से ज्यादा हो गया। जिससे यह माना जा रहा है कि मतदान के अंत तक यहां का मतदान प्रतिशत 60 फीसद के करीब पहुंच सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना में रोड शो किया था। उन्होंने लोगो से मतदान करने की अपील की थी। लेकिन पटना में मतदान की रफ्तार काफी धीमी देखी गयी।
लालू-तेजस्वी आदि ने किया मतदान

मतदान के पहले चरण में राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा। मतदान के लिये लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिये पहुंचे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान में सीएम नीतीश कुमार,विपक्षी नेता तेजस्वी यादव , बिहार की बड़ी हस्तियों ने पटना में अपना मतदान किया।
पीके की जन सुराज पार्टी ने भी दिखाई ताकत

बिहार चुनाव में पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया। कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला। NDA (बीजेपी-जेडीयू) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी) के बीच कांटे की टक्कर सामने आई, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी तीसरा विकल्प बनकर उभरने की बात कही जा रही है। इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई।।
