अभियान चलाकर खत्म की जाएगी कूड़ा उठान की समस्या

निशंक न्यूज

कानपुर। नगर निगम व जलसंस्थान से हो रही लोगों की समस्या को दूर करने के लिये महापौर प्रमिला पांडे ने एक बैठक कर नाराजगी जलाई। उन्होंने कहा कि कूड़ा नहीं उठ रहा जिससे लोगों को शिकायत है इसे दूर किया जाए और सीवर जाम की समस्या का जल्द से जल्द हल निकाला जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।

एक नवंबर से तीन दिन का विशेष अभियान

नगर निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महापौर द्वारा कूड़े के सम्बन्ध में पूछे जाने पर डॉ0 अमित सिंह ने अवगत कराया कि दीपावली तक सभी स्थानों से कूड़ा उठान हुआ था, किन्तु दीपावली के उपरान्त छठ पूजा के कारण कई स्थानों पर कूड़ा उठान समय से नहीं हो पाया। इसलिये रबिश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के वाहनों के समस्त वाहनों के साथ दिनांक 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक लगातार 03 दिन तक सभी स्थानों से कूड़ा उठाया जायेगा।

जो कूड़ा जलाए उस पर करें सख्त कार्रवाई

महापौर द्वारा इण्डस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण एवं खुले में कूड़ा जलाये जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर डॉ0 अमित सिंह ने बताया कि उद्योगों द्वारा प्रदूषण के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु नगर निगम को अधिकार नहीं है। महापौर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अवगत कराया कि सभी जेडएसओ को निर्देशित किया गया है कि कूड़ा जलाते हुए पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही कराये एवं यदि सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़ा जलाया जाता है, तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। महापौर ने निर्देशित किया यदि क्षेत्र में कूड़ा जलते पाया गया कि मैं सम्बन्धित जेडएसओ के विरूद्ध कार्यवाही करूंगी। महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि पानी छिड़काव वाली मशीनों को पुनः धूल वाले क्षेत्रों में भेजा जाये ताकि प्रदूषण पर रोकथाम हो सके।

महापौर द्वारा निर्माण कार्यो सरकारी व निजी के कारण होने वाले प्रदूषण एवं मलवा के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य अभियन्ता ‘सिविल’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने अवगत कराया कि सभी जोनल अभियन्ताओं को सभी प्रकार के सरकारी व निजी निर्माण कार्यो, फ्लैट इत्यादि का मलवा हटाये जाने, खुदाई इत्यादि के निरीक्षण हेतु आज ही निर्देशित कर रहे है।

लगाए गये सभी पौधे सुरक्षित

महापौर द्वारा इस वर्ष मियावाकी से लगाये गये पौधों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी अधिकारी उद्यान दिवाकर भास्कर ने अवगत कराया कि इस वर्ष मियावाकी पद्धति से कुल एक लाख 05 हजार पौधे लगाये गये थे सभी पौधे जीवित है। मियावाकी से पौधे सरायमीता, हाइवे के किनारे इत्यादि लगाये गये है।

मेट्रो के मटेरियल से सीवर लाइन हो रहीं जाम

महापौर द्वारा परमपुरवा, गोविन्द नगर क्षेत्रों मे मेट्रो के कारण सीवर भराव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य अभियन्ता ‘सिविल’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने अवगत कराया कि मेट्रो द्वारा वेन्टोलाइट मेटेरियल का उपयोग किया जाता है जो मिट्टी को पत्थर जैसा ठोस बना देता है, वही मेटेरियल सीवर लाइनो भर गया है, जिससे सीवर जाम की समस्या बनी रहती है।महापौर ने निर्देशित किया मेट्रो के कार्यो का निरीक्षण करते रहे।

मा0 महापौर ने प्रभारी अधिकारी विज्ञापन विजय को निर्देशित किया कि शहर की हर सड़क, गली अवैध विज्ञापनों से पट गयी है, इसे तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही कराये, सबसे पहले जिसमें मेरी फोटो लगी हो, उन विज्ञापनों को हटाये।

अतिक्रमण हटाएं और इसकी फोटो मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भी भेजें

महापौर ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय को निर्देशित किया कि सड़को, फुटपाथों पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त से वार्ता कर जोन वाइज पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाये। जहॉ-जहॉ से अतिक्रमण हटाया जाये वहॉ पहले एवं बाद की फोटो मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।

काम के लिये जलसंस्थान में नहीं आ रहीं निविदाएं

महापौर द्वारा अम्बा नर्सिंग होम सिविल लाइंस के पास होने वाले सीवर भराव के निस्तारण हेतु नगर निगम कानपुर द्वारा दिये गये रू0 90 लाख के बावजूद कार्य न होने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी ने अवगत कराया कि जल निगम द्वारा 4-5 बार टेण्डर कराया जा चुका है, किन्तु कोई निविदा नही आ रही है।महापौर ने निर्देशित किया यदि निविदा नहीं आ रही है तो विभागीय स्तर पर कार्य कराया जाये।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अपर नगर आयुक्त मो0 अवेश, जगदीश यादव, मुख्य अभियन्ता ‘सिविल’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनमोहन आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अजय संख्वार, डॉ0 अमित सिंह, महाप्रबन्धक जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, जोन-1 विद्या सागर यादव, जोन-2 विजय, जोन-4 राजेश सिंह, जोन-5 अनुपम त्रिपाठी, जोन-6 रवि शंकर यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1 आर0के0 तिवारी, जोन-2 दिवाकर भास्कर, जोन-3 राजेश कुमार, जोन-4 नानक चन्द्र, जोन-5 कमलेश पटेल, जोन-6 आर0के0सिंह, जेड एस ओ0-2 क्षितिज मिश्रा, जोन-3 आशीष वाजपेई, जोन-4 देवेन्द्र, जोन-5 अवनीश यादव, उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *