आईसीयू से बाहर आए श्रेयस, मोबाइल फोन पर करने लगे बात

निशंक न्यूज डेस्क

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कैच लेते समय घायल हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हालत अब खतरे से बाहर है। सिडनी अस्पताल में सर्जरी के बाद भारतीय बल्लेबाज आईसीयू से बाहर आ गए हैं। डाक्टरों की सलाह पर श्रेयस को हल्का खाना दिया जा रहा है, फिलहाल अस्पताल से बाहर आने में अभी कुछ समय लगेगा। रक्तस्राव रुकने और सर्जरी के बाद डाक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है।

आस्टेलिया दौरे के तीसरे वनडे में घायल हुए थे श्रेयस

भारत के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में लगी पसलियों की चोट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चोट इतनी गहरी लगी थी कि उन्हें लगातार रक्तश्राव हो रहा था।। चोट उन्हें तब लगी जब मैच में श्रेयस ने फील्डिग के दौरान दौड़ते हुए आस्टेलिया के विकेट कीपर एलेक्स कैरी का शानदार कैंच लिया और कैरी को पवेलियन वापस जाना पड़ा था। यह कैंच लेने के दौरान अय्चर की बाईं पसली में चोट लग गई। ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही वे बेहोश हो गए थे। उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था।

मेडिकल टीम की तेजी से काबू में आये हालात

बताया गया है कि अय्यर की लगातार हालत बिगड़ते देख बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तेज से एक्शन लिया और इस टीम की तेजी का ही परिणाम रहा कि श्रेयस को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सका और उनकी हालत पर जल्द काबू पाया जा सका। अस्पताल पहुंचती ही किये गए स्कैन में पता चला कि उनके अंदरूनी अंग से खून रिस रहा है। जिसे बाद में पूरी तरह रोक दिया गया। बीसीसीआई ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “श्रेयस को बाईं निचली पसलियों में जोरदार चोट लगी. अस्पताल में जांच के बाद स्प्लीन में चीरा का पता चला। उपचार के बाद उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर आ चुके हैं। वो खिलाड़ियों के मैसेज का भी रिप्लाई दे रहे हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की मेडिकल टीम यहां भारत के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सलाह ले रही है। ऐसे में जब तक अय्यर ठीक नहीं हो जाते, टीम के डॉक्टर सिडनी में ही रहेंगे. अय्यर का परिवार भी जल्द ही सिडनी पहुंचने वाला है।

31 साल के श्रेयस सिडनी के अस्पताल में कम से कम एक हफ्ते रहेंगे. इसके बाद उन्हें भारत आने की परमिशन मिलेगी। वह भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं हैं। मंगलवार को पत्रकारों से बात करने के दौरान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस कुछ दिन निगरानी में रहेंगे, लेकिन फोन पर बात कर रहे हैं. ये अच्छा लक्षण है। वे सोमवार को सिडनी अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए और अब हालत स्थिर है। सूर्यकुमार ने कहा, “पहले दिन चोट की खबर मिली तो फोन किया, लेकिन फोन उनके पास नहीं था. फिर फिजियो कमलेश जैन से बात की. पिछले दो दिन से उनसे बात हो रही है. वो जवाब दे रहे हैं. अगर जवाब दे रहे हैं तो मतलब स्थिर हैं. डॉक्टर देख रहे हैं, कुछ दिन और निगरानी में रखेंगे. सबको जवाब दे रहे हैं, ये अच्छी बात है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *