प्रलोभन में न फंसे और निडर होकर करें पत्रकारिताः शैलेश अवस्थी

निशंक न्यूज।

कानपुर l पत्रकार प्रलोभन और भय को कुचल लोक-कल्याण के लिए सकारात्मक पत्रकारिता करें। यही गणेश शंकर विद्यार्थी ने किया और एकता के लिए शहादत देकर अमर हो गए l

ये विचार कानपुर प्रेस क्लब की ओर से नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 135 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए। अध्यक्ष सरस वाजपेई ने सकारात्मक और जनोपयोगी पत्रकारिता का संदेश दिया।

पत्रकारों ने विद्यार्थी जी को याद किया

कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार शैलेश अवस्थी ने विद्यार्थी जी से जुड़े संस्मरणों और उदाहरणों के जरिये कहा कि प्रलोभन में न फंसे और निडर होकर पत्रकारिता करें और यही विद्यार्थी जी ने सिखाया है l वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे ने कहा कि पत्रकार तथ्यों और सत्य पर आधारित निडर होकर खबर लिखें तो उसका असर बड़ा होता है l इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री शिवराज साहू, मोहित दुबे, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, अभिषेक मिश्र, मयंक मिश्र, रोहित निगम, उत्सव शुक्ला, राहुल मिश्र,गगन पाठक,नौशाद, अभिषेक मिश्रा, सरवन, अभिषेक मयंक सैनी, आलोक ठाकुर, गौरव शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, ज़हीर खान,सहित कई पत्रकार मौजूद रहे l सभी ने विद्यार्थी जी के चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी l

नरोना चौराहे पर गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जन्म जयंती पर गोष्ठी

दूसरी तरफ सामाजिक संस्था ‘राष्ट्रोदय’ द्वारा श्रद्धेय गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम आज नरोना चौराहा स्थित गणेश चौक पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आज नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी श्री सुरेश अवस्थी जी मौजूद रहे । कार्यक्र में वार्ड 79 से हैट्रिक पार्षद विकास जायसवाल का विशेष सहयोग रहा। वक्ताओं नें विद्यार्थी जी की जेल यात्राओं तथा जनांदोलनों पर गहन चर्चा की । कार्यक्रम संयोजक तथा ‘राष्ट्रोदय’ संस्था के अध्यक्ष विनय अवस्थी ने कहा कि नयागंज मेट्रो स्टेशन को विद्यार्थी जी के नाम पर कराने के लिए हम सब नयागंज मेट्रो की जगह गणेश चौक के नाम से पुकारें तथा सतत जनांदोलन चलाकर स्टेशन का नाम विद्यार्थी जी के नाम पर किया जाए यही विद्यार्थी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश अवस्थी, विकास जायसवाल, सुनील कपूर, आशीष गौड़, योगेश पांडेय, अंकित जायसवाल, गन्नू बाजपेई, माधव शुक्ला, मनोज शुक्ला, संजय शुक्ला, मोहनीश सोनकर, आशीष तिवारी,आशीष शुक्ल, मंजू त्रिपाठी ,वीरेंद्र दुबे, मोनिका बाजपेयी, महेश सोनी, सीमा सिंह, डा. आननद शुक्ला, उत्कर्ष गुप्ता, राकेश मिश्रा,राजकुमार जायसवाल, सिंटू सिंह, रवि सोनी,सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *