निशंक न्यूज।
कानपुर। पूर्वांचल के सबसे प्रमुख पर्व में एक छठ पूजा में एक सप्ताह से कम का समय बचा है। अभी तक घाटो में पूरी तरह सफाई नही हुई है। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने चार दिन पहले छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया था। मंगलवार को इस प्रमुख पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह खुद सड़क पर निकले और कई पूजा घाटों पर जाकर यहां के इंतजामो की समीक्षा की। यह तय किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से छठ पूजा के घाटो की ड्रोन से निगरानी की जायेगी। नगर निगम की टीम कल से अभियान चलाकर घाटो की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायेगी और एडीएम सिटी घाटो पर किए जा रहे इंतजामों पर पैनी नजर रखेंगे।
पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज छठ पूजा के दृष्टिगत पनकी नहर, अरमापुर नहर तथा सीटीआई नहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि छठ पूजा के अवसर पर जनपद के समस्त प्रमुख पूजा स्थलों पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया जाए, जिसमें पुलिस, केस्को, नगर निगम, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
पूजा स्थलों पर लगाए जाएं स्वास्थ्य शिविर
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा स्थलों पर मेडिकल कैंप लगाए जाएं तथा अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ पूजा स्थलों पर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा विद्युत बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
सीसीटीवी से की जाए निगरानी
जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाए। तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाए जिससे समन्वय में कोई असुविधा न हो। सभी छठ पूजास्थलों पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया जाए जिसमें नगर निगम, केस्को, जल निगम, सिंचाई विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित छठ पूजा के लिए भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पूजा स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और छठ पूजा के दौरान पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने केस्को अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्थलों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा लटकते हुए बिजली के तारों को ऊँचा कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
छठ पूजा की तारीखें
छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह चार दिवसीय पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है, जिसमें कठोर व्रत और नियमों का पालन किया जाता है।
छठ पूजा के चार दिन इस प्रकार हैं
नहाय-खाय (25 अक्टूबर 2025, शनिवार): छठ पूजा का पहला दिन, जिसमें व्रती पवित्र नदी में स्नान कर खुद को शुद्ध करते हैं।
खरना (26 अक्टूबर 2025, रविवार): छठ पूजा का दूसरा दिन, जिसमें व्रती शाम में 5:35 से रात्रि 8:45 बजे तक पूजा करते हैं।
संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर 2025, सोमवार) छठ पूजा का तीसरा दिन, जिसमें व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं।
उषा अर्घ्य और पारण (28 अक्टूबर 2025, मंगलवार)
छठ पूजा का चौथा और अंतिम दिन, जिसमें व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और अपना व्रत खोलते हैं।