मंगलवार से चुनावी अभियान शुरू करेंगे नीतीश

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। बिहार में चुनावी चौसर पर जीत दर्ज करने के लिये सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने दांव खेलने शुरू कर दिये हैं। दीपावली और छठ पूजा पर दूसरे प्रदेशों में में रहने वाले बिहार के अधिकांश लोग अपने घर आते हैं जिसके चलते भाजपा नेता अमित शाह भाजपा तथा एनडीए के उम्मीदवारों को नजबूती देने के लिये दो दिन पहले ही बिहार पहुंच चुके हैं। जहां महागंठबंधन के दल अभी भी टिकट बंटवाले की ऊहापोङ में फंसे हैं वहीं एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू ने भी तय कर लिया है कि जेडीयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीपावली के दूसरे दिन यानि 21 अक्टूबर मंगलवार के अपने दल के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। छठ पूजा तक जेडीयू का चुनावी अभियान चरम पर पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा मीनापुर विधानसभा में होगी। इसके लिए मीनापुर हाईस्कूल के खेल मैदान को स्थल के रूप में चुना गया है।

दीपावली बाद पहुचने लगेगे एनडीए के स्टार प्रचारक

राजनीति के जानकारों की मानी जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की तारीख खत्म होते ही अब सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैय़ भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड समेत सभी बड़ी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बिहार पहुंचने के साथ ही भाजपा के नेता तो चुनावी मैदान में पार्टी के लिए माहौल बनाने में भी जुट गए है। नीतीश कुमार दो दिन बाद से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि एनडीए के दलों से जुड़े स्टार प्रचारक दीपावली के तुरंत बाद से बिहार में पहुंचकर एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर देंगे। प्रचार अभियान के पहले दिन अभियान की शुरूआत के पहले दिन ही दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

मीनापुर में करेंगे पहली जनसभा

जेडीयू से जुड़े जानकार लोगों की मानी जाए तो पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो दीपवली के अगले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा मीनापुर विधानसभा में होगी। यह सभा दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री की दूसरी सभा कांटी विधानसभा क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है दोनों ही विधानसभा क्षेत्र जेडीयू के लिये काफी महत्वपूर्ण माने जीते हैं। कांटी विधानसभा क्षेत्र में होने वाली सभा के लिये वैसे तो दोपहर दो बजे का समय दिया गया हैं लेकिन मीनापुर में होने वाली सभा के हिसाब से इस सभा का समय आगे पीछे किया जा सकता है।

21 से लगातार होंगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाएं

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की 21 अक्टूबर की दोनों सभाएं आगामी चुनाव में जदयू के चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सभा न सिर्फ जदयू के लिए प्रचार की शुरुआत होगी, बल्कि यह प्रदेशभर में चुनावी माहौल को भी गति देगी। मीनापुर और कांटी दोनों ही विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जहां से नीतीश कुमार के भाषण का सीधा असर आसपास के जिलों में भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *