खेत पर जा रही महिला को बंधक बनाकर जेवर लूटे

निशंक न्यूज।

बाइक सवार दुस्साहसी लुटेरों ने शनिवार को चौबेपुर थानाक्षेत्र में खेत पर जा रही एक महिला के हाथ पैर उसके ही दुपट्टे से बांध दिये और उसके जेवरात लूटने के बाद उसे सड़क पर ही बांधकर फेंकने के बाद फरार हो गये। रास्ते से निकले ग्रामीणों ने महिला को सड़क किनारे पड़ा देख उसे बंधन मुक्त किया और लूट की जानकारी मिलने पर सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर देर शाम एसीपी मौके पर पहुंचे और पड़ताल करने के बाद थाना पुलिस को चौबेपुर से शिवली रोड तक में लगे कैमरों की पड़ताल करने के निर्देश दिये।

बताया गया है कि चौबेपुर थानाक्षेत्र के तहत मकनपुरवा गांव में रहने वाले हरिलाल के क्षेत्र में ही खेत हैं। शनिवार की दोपहर हरिलाल की पत्नी रामादेवी खेत देखने के लिये पैदल ही खेतों पर जा रही थी वह अभी शिवली रोड पर स्थित दीपपुर गांव के पास पहुंची थी तभी उसके साथा बाइक सवार लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर से खेत देखने जा रही थी और धूप तेज होने के कारण वह रास्ते में दीपपुर गांव के समीप सड़क किनारे लगे पेड़ के नीचे बैठ गईं।

पता पूछने के बहाने महिला के पास पहुंचे लुटेरे

बताया गया है कि महिला पेड़ के नीचे बैठी थी इसी दौरान एक बाइक से दो युवक एक गांव की जानकारी करने के बहाने उसके पास पहुंचे और जानकारी करने के बाद दोनों आगे बढ़ गए। महिला ने पुलिस को बताया कि लुटेरे थोड़ी आगे जाकर फिर वापस लौटे इसके बाद एक युवक ने उसका का मुंह दबा लिया ताकि वह शोर न मचा सके। दूसरे ने महिला का दुपट्टा लेकर महिला को गिरा कर उसके पैर बांध दिया जिसके बाद दोनों लुटेरों ने महिला को पीटा और उसके पहने हुए मंगलसूत्र, कान की बाली और पैरो की पायल लुट कर फरार हो गए।

महिला को बंधा देख राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

चौबेपुर थाना क्षेत्र के दीपपुर गांव के करीब से निकल रहे ग्रामीणों ने महिला को सड़क किनारे पेड़ के नीचे बंधी हुई महिला को देखा तो पाया कि महिला का दुप्पटे से पैर और हाथ बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने पहले महिला को दुपट्टे के बंधन से मुक्त कराया और महिला से घटना की जानकारी मिलने पर सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार चौबे ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है जिसकी जांच की जा रही है। जल्द बाइक सवार युवकों को पकड़कर पूरी बात सामने लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *