ओ पी पांडे
निशंक न्यूज़
आगरा । भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगरा छावनी विधानसभा के अंतर्गत रावली मंडल के बूथ न0 20 बालूगंज पर कार्यकर्त्ताओं ने एक साथ पीएम के उदबोधन को सुना। इस दौरान जनसंघ कालीन,1980 में भाजपा वार्ड अध्यक्ष रहे श्री श्याम अस्थाना का अभिनन्दन किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता मंडल प्रभारी के के भारद्वाज ने जनसंघ से अटल युग से मोदी युग तक,10 सदस्य से 18 करोड़ सदस्य तक बीजेपी के विकास की गौरव गाथा और शून्य से शिखर तक की राजनैतिक यात्रा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में रावली मंडल अध्यक्ष राहुल वैत, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम अस्थाना व आलोक शर्मा, राकेश चौधरी, प्रवीन जैन,अर्जुन सिंह कोरी,रमा शर्मा, प्रवीन कटारा,सुनील सिकरवार, एम एल संतोष, ज्ञान सोनकर, अनिल पिपल,भरतवीर,आनंद सिंह,नरेंद्र शर्मा,विक्की श्रीवास्तव,विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।।