निशंक न्यूज।
कानपुर।जिले के पड़ोसी जनपद फ़तेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में आज सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। जिससे घर में रह रहे पिता तथा उसकी पुत्री की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनूप सिंह में घटना स्थल का निरीक्षण कर दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा जांच में जुट गए।
पुत्र घायल हालत गंभीर होने पर कानपुर भेजा
घटना के संबंध में बताया गया है कि जनपद के रेवाड़ी खुर्द गांव के रहने वाले नूर मोहम्मद अपने घर मे चोरी छिपे पटाखा बना रहे थे तभी आज अचानक तेज़ धामका हुआ जिससे आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आये तभी नूर मोहम्मद के घर से उड़ता धुंआ देख घर मे गए जहां नूरमोहम्मद और उनकी बेटी तोयबा की मौत हो गई वहीं उसका पुत्र अली शेर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।

थाना व चौकी प्रभारी निलंबित
बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया कि घटना में पुलिस ने लापरवाही बरती। इस बात से नाराज पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, हल्का इंचार्ज और बीट के सिपाही को निलबिंत करते हुए सीओ बिंदकी को इसकी जांच सौप कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं डीसीपी बिंदकी ने बताया कि मृतक नूर मोहम्मद की पत्नी हसीना के नाम से भंडारण का लाइसेंस है। जो घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूर है यह लोग चोरी छिपे घर मे पटाखा बना रहे थे। तभी विस्फोट में यह हादसा हुआ है।