पंडित पवन तिवारी
संस्थापक अध्यक्ष ज्योतिष सेवा संस्थान

कानपुर। बिहार की सत्ता में काबिज होने के लिये सभी प्रमुख दल पूरी ताकतर लगाए हैं। गृह मंत्री अमित शाह हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही बिहार के कई दौरे कर भाजपा व एनडीए गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर चुके हैं। राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव महागठबंधन को मजबूती देने के लिये दिन रात एक किये हैं इधर जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोरी आए दिन बिहार सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टारार का आरोप बम फोड़कर नितीश सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में बिहार की राजनीति में सक्रिय नेताओं के ग्रह क्या माहौल बना रहे हैं यह जानना भी जरूरी है। ज्योतिष सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व प्रमुख ज्योतिषी पंडित पवन तिवारी की माने तो इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं लेकिन कुण्डली में बैठे गृह संकेत दे रहे हैं कि इस बार भी नितीश कुमार ही किंग मेकर बन सकते हैं हालांकि तेजस्वी यादव को भी और मजबूती मिलने की बात सामने आ रही है।
सत्ता की दहलीज तक पहुंच सकते हैं तेजस्वी

बिहार के बड़े नेताओं की कुंडली और ग्रह-नक्षत्रों का अध्ययन करने के बाद इस बार का चुनाव बेहद रोचक मोड़ लेने वाला है बीजेपी एक मजबूत रणनीति के साथ मैदान में है, लेकिन तेजस्वी यादव का ग्रह भी काफी मजबूत है यह उन्हें सत्ता की दहलीज के करीब पहुंचाने की ओर इशारा कर रहा है कुल मिलाकर, बिहार की राजनीति में दिलचस्प उठा-पटक देखने को मिलेगी।
अर्थ सत्ता में बदलाव का संकेत दे रहे ग्रह

नवंबर 2025 के दौरान शनि मीन राशि में, बृहस्पति कर्क राशि में और राहु कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे ग्रहों की इस स्थिति का अर्थ सत्ता में बदलाव का संकेत है पुराने चेहरे पीछे जबकि नए नेता आगे आते दिख रहे हैं ऐसे में 2025 के चुनाव में बड़ी उलट फेर की स्थिति रहेगी।
राजनेताओं के कुंडली से संकेत
तेजस्वी यादव के ग्रहों की चाल यह कह रही है कि यह मौका उनका हो सकता है लेकिन खुद के लिए राह कठिन है नीतीश कुमार के पास लंबा अनुभव है लेकिन राहु की दशा इन्हें किंग या किंग मेकर की स्थिति में ला सकती है नीतीश कुमार किसी को भी सत्ता दिलवा सकते हैं बृहस्पति का बल और जनता के साथ से सीएम पद तक पहुंचने का योग बनता दिख रहा है शनि और राहु भाजपा के नेता के पक्ष में कुछ अवसर देंगे लेकिन पूर्ण बहुमत के लिए चमत्कार की जरूरत होगी कुर्सी की चाबी उन्हें शायद अकेले ना मिले।

बड़ी भूमिका निभाएंगे छोटे दल
बिहार में छोटे दल इस बार बड़ी भूमिका निभा सकते हैं चिराग पासवान और कुशवाहा जैसे नेता घोड़े की दौड़ में महत्वपूर्ण गोटी बन सकते हैं बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव केवल वोटो का खेल नहीं होगा बल्कि यह ग्रहों, गठबंधनों और गणनाओं का संग्राम होगा ग्रहों की स्थिति यह कह रही है कि तेजस्वी यादव सत्ता के सबसे नजदीक हैं नीतीश कुमार की भूमिका निर्णायक रहेगी भाजपा को रणनीति के स्तर पर कड़ा संघर्ष करना होगा।