निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। भारतीय टीम को बुलंदियों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप में खेलना चाहते हैं। इसके लिये उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। यह मानना है मुंबई इंडियन टीम में उनके साथ काफी समय व्यतीत करने वाले विंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर कीरन पोलार्ड का। फिलहाल उन्होंने यह कहा कि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के बेमिसाल क्रिकेटर हैं। अभी उनमें बहुत क्रिकेट बचा है और वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलते रहेंगे।
बाउंस वाली पिच पर अभ्यास कर रहे रोहित
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां एशिया कप 2025 में व्यस्त है। वहीं रोहित शर्मा भारत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज के लिए अभी से तैयारी में जुटे हैं कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो बाउंस वाली पिच पर बैटिंग करते नजर आ रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास और उनके वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने की योजना को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच तमाम अटकले लगाई जा रही हैं।
वनडे क्रिकेट में बेमिसाल हैं रोहित
मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच और उनके लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर पांच बार आईपीएल चैंपियन बनने वाले कायरन पोलार्ड ने न्यूज़ 24 से बातचीत में कहारोहित शर्मा के साथ मैंने अंडर-19 क्रिकेट भी खेला और फिर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी हम दोनों साथ खेले। वो एक शानदार क्रिकेटर है और उन्होंने जो भी रिकॉर्ड बनाए हैं, वनडे क्रिकेट में वो सभी बेमिसाल हैं। रोहित ने हमारी टीम को पांच बार चैंपियन बनाया और उनके आंकड़ें व उपलब्धि ही सब कुछ बयां करती हैं. उनके करियर में अभी काफी समय बाकी है और वह लंबे समय तक खेलते रहेंगे.
2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्टेलियाई दौरे के लिए फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में तो कोहली ने लंदन में टेस्ट पास किया। जिसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सीधे अगले माह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आएंगे, जबकि रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे। रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन बनाए हैं।