निशंक न्यूज।
कानपुर। शनिवार को राजकीय बालिका गृहों का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जल चवन प्रकाश तथा जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह को बालिका गृह में बालिकाओं को कबड्डी खेलने का स्थान पक्का मिला। इसमं चोट लगने की संभावना को देखते हुए जिलाजज तथा जिलाधिकारी ने इसपर नाराजगी जताई।
बालिका गृह यूनिट एक में मिलीं कमियां
बालिका गृह यूनिट- 1 के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं की कबड्डी प्रैक्टिस में अव्यवस्थाएं उजागर हुई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कबड्डी का खेल पक्की फर्श पर कराया जा रहा है जिससे बालिकाओं को चोट लगने का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए जिला जज ने सहायक अधीक्षिका को रबड़ की मोटी मैट की व्यस्था करने का आदेश दिया। इसके साथ ही बालिकाओं के अध्यन कक्ष व शयन कक्ष में एक्जास्ट के ऊपर पतली जाली लगने से वेंटीलेशन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। इस सम्बन्ध में जिला जज द्वारा सहायक अधीक्षिका को निर्देशित कर प्रत्येक कमरों में व्यवस्थित वेंटीलेशन हेतु एक्जास्ट फैन के बाहर लगी हुई पतली जाली को हटाने को कहा।

बालिका गृह यूनिट-2 में नहीं था खेलने का उचित स्थान
बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन (नाश्ते में उबला चना, दूध, चाय, पपीता और दोपहर में तहरी, पापड़, रायता) की जानकारी अधीक्षिका द्वारा दी गई।
जिला जज ने बालिकाओं के लिए फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए। बालिकाओं को उनके परिवारों तक पहुंचाने और उनकी काउंसलिंग कराने पर जोर दिया गया।

बालक गृह कल्याणपुर में संतोषजनक मिली व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान बच्चों को शिक्षिका श्रीमती सुमन द्वारा पढ़ाया जा रहा था और विभिन्न गतिविधियों में शामिल देखा गया। शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। नियमित सफाई और डॉक्टर की समय पर विजिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
नहीं मिले बागवानी प्रशिक्षण
सभी तीनों संस्थाओं में बागवानी प्रशिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं थे। जिला जज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के आदेश दिए। इस निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा नामित विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती रागिनी पांडेय भी मौजूद रहीं।
