हांग कांग ओपन 2025
निशंक न्यूज, डेस्क।
कानपुर। तीन गेमों में ही मलेशिया की जोड़ी को हराकर भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने हांग कांग ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को हराकर भारतीय जोड़ी ने आखिरी चार में जगह बनाई। टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने आरिफ और याप को तीन गेमों तक चले मुकाबले में हराया, जो एक घंटे से थोड़ा ज़्यादा समय तक चला।
मलेशियाई खिलाड़ियों ने किया दमदार आक्रमण
सात्विक और चिराग ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच 21-14, 20-22, 21-16 से अपने नाम कर लिया. मलेशियाई जोड़ी ने अपने दमदार आक्रमण से भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए. सात्विक का खेल काफी बेहतर रहा. चिराग ने कभी-कभी सर्विस में गड़बड़ी की और बैककोर्ट में फ्लाइट का गलत आंकलन भी किया, जिससे मैच के कुछ अहम मौकों पर अंक गंवा दिए।
चिराग कर बैठे गलती
एक घंटे चार मिनट तक चले इस मुकाबले में सात्विक और चिराग ने पहले और तीसरे गेम में दबदबा बनाया. दूसरे गेम में भी उन्होंने लगभग बढ़त हासिल कर ली थी और लगातार चार अंक जीतकर स्कोर 20-20 से बराबर कर दिया था, लेकिन चिराग की एक छोटी सर्विस ने गति बदल दी और मलेशियाई टीम ने पहले ड्यूस के बाद दो अंकों के अंतर से गेम अपने नाम कर लिया।
