आखिरकार अकबरपुर इंस्पेक्टर सतीश सिंह का तबादला

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा थाने पर धरना देने के बाद अचानक तेजी से चर्चा में आए अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह का आखिरकार तबादला कर दिया गया। उन्हें रसूलाबाद का थाना प्रभारी बनाया गया है उनके स्थान पर अब रसूलाबाद के थाना प्रभारी हरमीत सिंह अकबरपुर के नए थाना प्रभारी होंगे। इसके अलावा कुछ अन्य थानाप्रभारियों के भी कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

इंस्पेक्टर को हटवाने के लिये धरने पर बैठीं थीं राज्यमंत्री

बताते चलें कि जांच के बाद लिखे गये एक मुकदमें को आधार बनाकर पिछले दिनों अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह तथा चौकी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अकरपुर थाने में धरना दिया था। जांच में सामने आया था कि जिस दिन यह मुकदमा दर्ज किया गया उस दिन थाना प्रभारी सतीश सिंह जनपद के बाहर थे और जो मुकदमा दर्ज किया गया वह चौकी प्रभारी द्वारा की गई जांच के आधार पर लिखा गया था। इस मुकदमें में थाना प्रभारी की कोई भूमिका सामने न आने पर तब अधिकारियों ने थाना प्रभारी को थाने से नहीं हटाया था लेकिन राज्यमंत्री के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी इस्पेंटर को हटवाने के लिये अपने प्रयास कर रहे थे।

बेहतर व लंबी रही सतीश सिंह की अकबरपुर में तैनाती

सतीश सिंह का अकबरपुर में काफी लंबा कार्यकाल रहा। गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए सतीश को 12 जून 2023 को जिले में पहला चार्ज अकबरपुर कोतवाली का मिला था। दो साल चार महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें अब दूसरी तैनाती बतौर रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक के रुप में दी गई है। जानकारों का कहना है कि अकबरपुर में अपनी तैनाती के दौरान सतीश सिंह को जनता का विश्वास मिला और वह विवादों से दूर रहे लेकिन पिछले दिनों उनकी नामौजूदगी में अकबरपुर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमें को लेकर वह ऐसे विवाद में घिरे कि राज्यमंत्री व उनके पूर्व सांसद पति को धरने पर बैठना पड़ा।

राज्यमंत्री के समर्थकों में श्रेय लेने की होड़

जानकारों का कहना है कि राज्यमंत्री के समर्थक इस स्थानांतरण का श्रेय उन्हें दे रहे हैं। एक दिन पहले राज्यमंत्री के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा था कि अकबरपुर कोतवाल जल्द हट जाएगा। अफसरों से बात हो गई है। इसके पहले वारसी एसपी दफ्तर के बाहर धरने की ऐलान कर चुके थे। उन्होंने धरने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी। ये जरूर कहा जा रहा है कि अगर राज्यमंत्री और पूर्व सांसद इतनी हायतौबा न मचाते तो सतीश अकबरपुर कोतवाली में ही अपना जिले का समय पूरा कर लेते।

इंस्पेक्टर ने की थी दूसरे क्षेत्र में तैनाती की मांग

जानकार सूत्रों की मानी जाए तो राजनीतिक विवाद में घिरने के बाद अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर मांग की थी कि उन्हें अकबरपुर से हटा दिया जाए। उनकी यह भी मांग थी कि संभव हो तो जनपद में उन्हें ऐसे किसी थाने में तैनाती दे दी जाए जो राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र रनियां क्षेत्र से अलग के थाने में तैनाती दी जाए ताकि राजनीतिक विवाद से दूर रहकर वह अपनी जिम्मेदारी का और बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकें। माना जा रहा है कि अधिकारियों ने थाना प्रभारी की गुजारिश पर गौर कर उनका तबादला रनियां विधानसभा क्षेत्र से दूर रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले रसूलाबाद थाने में उनकी तैनाती कर दी गई।

एसपी ने कुछ और थाना प्रभारी बदले

एक कोतवाल को हटाने के लिए मंत्री ने जिस तरह से मेहनत की उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोतवाल की जड़े काफी गहरी हैं। तमाम आरोप के बावजूद केवल स्थानांतरण करने के साथ दूसरे थाने का चार्ज दिया गया। साथ ही कुछ और फेरबदल कर एक संदेश देने की कोशिश ये भी की गई कि राज्यमंत्री के कहने से नहीं बल्कि स्थानातंरण एक रूटीन प्रक्रिया के तहत हुआ है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने रसूलाबाद कोतवाल हरमीत सिंह को अकबरपुर की जिम्मेदारी दी है। जबकि प्रभारी निरीक्षक राजपुर महेश कुमार को मंगलपुर थाने की कमान सौंपी गई है। मंगलपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह को बतौर क्राइम इंस्पेक्टर गजनेर में तैनात किया गया है। गोपनीय कार्यालय में संबद्ध सब इंस्पेक्टर सनत कुमार को राजपुर थाने का प्रभारी एसओ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *