निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। एशिया कप क्रिकेट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट में भारत व पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होना है। दोनों ही टीमें यहां टूर्नामेंट जीतने के लिये पसीना बहा रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पड़ला भारी रहा है। भारत अब तक आठ बार इस टूर्नामेंट की विजेता रह चुका है। पूरे विश्व की निगाहें भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में टिकी हैं लेकिन दोनों टीमों के बीच ऐसा तनाव है कि यूएई में नेट प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से बात तक नहीं की।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। लेकिन भारतीय टीम का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा जिसमें उसे अपने चिर परिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम से मैच खेलना है। इस मैच को जीतने के लिये दोनों ही टीमों के खिलाड़ी पूरी जोरदारी से नेट पर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी आईसीसी एकेडमी में पसीना बहा रहे हैं। लेकिन सभी की नजरें भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर ही है।

आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने सामने होंगी टीमें
पुलवामा हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला होने वाला है। दोनों देशों के रिश्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं. लेकिन आईसीसी का टूर्नामेंट होने के कारण दोनों ही देशों को मैच खेलना जरूरी है पहले इस मुकाबले को लेकर अटकले लगाईं जा रही थीं लेकिन बाद में दोनों देश इस मुकाबले में सामने-सामने होने को तैयार हो गये। भारतीय टीम यूएई में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में ट्रेनिंग कर रही है।
एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि भारतीय टीम ने 3 घंटे से भी ज्यादा प्रैक्टिस की। वहीं पाकिस्तान की टीम भी अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल से पहले दूसरे नेट में अभ्यास करती दिखी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आपस में कोई बातचीत नहीं की. दोनों ही कैंप में खिलाड़ी प्रैक्टिस में व्यस्त रहे। पाकिस्तान की टीम ने मैदान के एक कोने में अपना नेट्स लगाया था. वहीं टीम ने टर्न और बाउंस वाली पिच पर अभ्यास किया।
