निशंक न्यूज।
कानपुर की बाबू पूर्व पुलिस ने शातिर वाहन चोर को अरेस्ट कर खुलासा किया शातिर चोर बाजार और मार्केट जैसी जगहों से दो पहिया वाहन गाड़ियों के लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था ,आरोपी चोर के पास से चोरी की तीन स्कूटी हुई बरामद।
शातिर चोर विशाल सविता उर्फ रौनक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।आरोपित के ऊपर दर्ज है कई मुकदमे।
शातिर चोर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बाबू पुरवा अरुण कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी बगाही आशीष कुमार, उ•नि आफताब,उ•नि हेमंत कुमार मावी और का•धीरेन्द्र कुमार की रही अहम भूमिका।
