दिशा के मुद्दों की अनदेखी,नाराज सांसद ने दी चेतावनी

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले नाराज दिखे। पिछली बैठक में सामने आए मुद्दों की अधिकारियों द्वारा अनदेखी से नाराज भाजपा सासंद ने ने साफ कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। नाराजगी का मुख्य कारण यह था कि पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों की अनुपालन आख्या ही कोई विभाग संतोषजनक आख्या नहीं दे सका था। सांसद ने 15 दिनों के अंदर प्रगति रिपोर्ट देने को कहा।

शिकायतों का समय से निस्तारण कर जांच रिपोर्ट समिति को भेजें

माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद देवेंद्र सिंह भोले की अध्यक्षता में बैठक हुई। सर्वप्रथम पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन समीक्षा की गई। जिस पर अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई। सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकायतों की जांच तय समय सीमा में पूरी कर समिति को भेजें। साथ ही जांच की जानकारी संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी उपलब्ध कराई जाए। समिति ने निर्णय लिया कि दीपावली के बाद अगली बैठक आयोजित की जाएगी।

आमजन को समय से मिले योजनाओं का लाभ ः सांसद

बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन, किसानों को बीमा कंपनियों से समय पर मुआवजा, उर्वरकों की सुचारु उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। सांसद भोले ने कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ समय से मिले इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए अवैध खनन, रनिया में चेयरमैन के अवैध कब्जा करने, दौ सौ करोड़ रुपए की आरसी के मामले में चर्चा की गई।‌ सांसद भोले ने कहा कि समिति के समक्ष उठाए गए प्रत्येक मुद्दे का गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण होना चाहिए। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, विधायक पूनम संखवार, जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, सीडीओ लक्ष्मी एन. एडीएम अमित कुमार व दुष्यंत मौर्य, सीएमओ डॉ. ए.के. सिंह, एएसपी राजेश पाण्डेय, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *