सीएमओ को गायब मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट

निशंक न्यूज।

कानपुर। रविवार को मुख्यमंत्री जन-आरोग्य मेला के कारण सभी को स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों तथा अन्य स्टाफ को रहने के लिये कहा गया था। अधिकारियों के कहने का डाक्टरों व स्टाफ पर कितना असर पड़ता है यह जानने के लिये जब सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी निरीक्षण करने निकले तो अवाक रह गये। सीएमओ को चौबेपुर ब्लाक में तरी पाठकपुर और राजारामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टर्स और फार्मासिस्ट गैरहाजिर मिले। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में जबरदस्त अराजकता और गंदगी का नजारा देखकर नाराज सीएमओ ने गैर-हाजिर डाक्टर्स और फार्मासिस्ट का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।

कभी-कभी ही यहां पहुंचते हैं डाक्टर

अस्पताल में सीएमओ को मिलीं झाड़ियां।

स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए सीएमओ डॉ.हरिदत्त नेमी रविवार की दोपहर 12 बजे चौबेपुर के तरी पाठकपुर गांव पहुंचे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सन्नाटा था। ड्यूटी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह और फार्मासिस्ट नदारद थे। मौके पर सिर्फ लैब टेक्निशियन सौरभ पटेल मौजूद मिले। वह भी जानकारी करने पर सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। इस बात से नाराज सीएमओ ने हकीकत जानने के लिये ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर को फोन किया तो उन्होंने बताया कि, चिकित्सा केंद्र के डाक्टर और कर्मचारी कभी-कभार आते हैं, लेकिन जब भी आते हैं तो लेट-लतीफ। इस केंद्र में एक एएनएम नेहा यादव भी तैनात है, लेकिन उसका नाम उपस्थित पंजिका में नहीं मिला।

एक दिन का वेतन रोका, प्रभारी को हिदायत

सीएमओ का अगला पड़ाव राजारामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था। यहां भी ड्यूटी डाक्टर डॉ. दीपक सिंह और फार्मासिस्ट प्रताप सिंह सेंगर गायब मिले। दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गंदगी का अंबार था तथा मेज पर दवाएं बिखरी थीं। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए चौबेपुर के प्रभारी डॉ. यशोवर्धन को हिदायत देते हुए व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कहा है। साथ ही दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से गैर-हाजिर डाक्टर्स और स्टॉफ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *