आलोक ठाकुर
उन्नाव। उन्नाव जिले के हरदोई उन्नाव मार्ग पर बुधवार तड़के हुए भीषण हादसे में केमिकल से लदी एक डीसीएम तथा डंपर के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई। केमिकल भरा होने के कारण दोनों वाहनों में आग लग गई जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की जिंदा जल गए और कुछ देर में ही तीनों की मौत हो गई। एक गाड़ी का खलासी घायल हो गया और उसने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। दो वाहनों में आग लगने से मार्ग पर दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह वाहनों को सड़क से किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जोरदार धमाका सुनकर पहुंचे ग्रामीण
बताया गया है कि तड़के करीब तीन बजे डीसीएम व डंपर के बीच हुई सीधी टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और इसकी आवास सुनकर आसपास गांव में रहने वाले लोग भागकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों वाहनों में आग लग चुकी थी जिसके चलते किसी की घटनास्थल के पास पहुंचने और आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं हुई। आग लगने से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जिस समय ग्रामीण मौके पर पहुंचे एक गाड़ी का खलासी वाहनों से कुछ दूर सड़क पर बैठा था। जिससे माना जा रहा है कि उसने खिड़की से कूदकर जान बचाई। बांगरमऊ थानाक्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास हुए इस भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि डीसीएम का ड्राइवर, खलासी और डंपर का ड्राइवर केबिन में फंसे हुए थे। डंपर का खलासी सड़क पर बैठा था। उसके पैर में चोट लगी थी। उन्हें केबिन से निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए। तीनों 30 मिनट तक अंदर ही फंसे रहे। इसी बीच दोनों वाहनों में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में दोनों वाहन और तीनों लोग जल गए।
गेट तोड़कर बाहर निकाले गए तीनों शव
बताया गया है कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। गेट तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि डीसीएम के कंटेनर में केमिकल भरा हुआ था, जिसके कारण आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया। मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी महिपाल (डीसीएम चालक), पवन यादव (डंपर चालक) और सुमित (खलासी) के रूप में हुई है। डीसीएम का खलासी सोनू जिला अस्पताल में इलाज करा रहा है।
15 फिट तक ऊंची उठी आग की लपटें
हादसे में घायल सोनू ने पुलिस को बताया कि डीसीएम में केमिकल लदा था। टक्कर के बाद केबिन में आग भर गई। आग देख उसने खिड़की से कूदकर जान बचाई। इसी दौरान उसके पैर में चोट आ गई। प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र पाल ने बताया धमाका इतना जोरदार था कि आधा किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। हमने दौड़कर देखा तो दोनों वाहनों में आग लगी थी। 10-15 फीट आग की लपटें उठ रही थीं। अंदर फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन लपटें बहुत तेज थीं। देखते-देखते सबकुछ राख हो गया। हादसे के कारण हरदोई-उन्नाव मार्ग पर भीषण जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 घंटे में आग पर काबू पाया। सुबह करीब 6 बजे यातायात सामान्य हो सका। एएसपी सिटी प्रेम चंद्र ने बताया डीसीएम और डंपर की टक्कर में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। एक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, पर वो भी जख्मी है। पुलिस और फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया है। घायल का इलाज जारी है।